Begin typing your search above and press return to search.

Aranpur IED Blast: 10 जवान और एक ड्रायवर शहीद मामले में मास्टरमाइंड की फ़ोटो आई सामने, 12 नक्सलियों के खिलाफ FIR, दो नक्सली गिरफ्तार

Aranpur IED Blast: 10 जवान और एक ड्रायवर शहीद मामले में मास्टरमाइंड की फ़ोटो आई सामने, 12 नक्सलियों के खिलाफ FIR, दो नक्सली गिरफ्तार
X
By NPG News

Aranpur IED Blast रायपुर। छत्तीसगढ़ बस्तर के अरनपुर में 26 अप्रैल को हुए IED ब्लास्ट मामले में मास्टरमाइंड जगदीश की फ़ोटो सामने आई है। दरभा डिवीजन कमेटी के नक्सल कैडर जगदीश ने ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया था। पुलिस ने 12 नक्सलियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। एफआईआर में जिन नक्सलियों के नाम उनमें लख्खे, लिंगे, सोमडु, महेश, हिरमा, उमेश, देवे, नंदकुमार, लखमा, कोसा, मुकेश शामिल है। दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

दरसअल, बीते बुधवार (26 अप्रैल) को डीआरजी की टीम को अरनपुर में नक्सली मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान अरनपुर की सड़क में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आने से 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए।

शहीदों के नाम प्रधान आरक्षक जोगा सोढी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी, ड्रायवर धनीराम यादव है।

Next Story