Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद सोमवार से खुलेगा हाईकोर्ट 3 डीबी व 15 सिंगल बेंच करेंगी प्रकरणों की सुनवाई, नया रोस्टर जारी

Bilaspur News: समर वेकेशन के बाद सोमवार से खुलेगा हाईकोर्ट 3 डीबी व 15 सिंगल बेंच करेंगी प्रकरणों की सुनवाई, नया रोस्टर जारी
X
By yogeshwari varma

बिलासपुर। समर वेकेशन के बाद सोमवार से हाईकोर्ट खुल रहे हैं। चीफ जस्टिस के निर्देश पर नया रोस्टर भी जारी किया गया है। यह सोमवार से लागू हो जाएगा। जारी रोस्टर के अनुसार 3 डिवीजन व 15 सिंगल बेंच में प्रकरणों की सुनवाई होगी। पहली डिविजन बेंच में चीफ जस्टिस व जस्टिस राकेश मोहन पांडेय रिट पिटीशन, सिविल सर्विस मामले, जनहित याचिकाएं, बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, 2022 तक की क्रिमिनल अपील की सुनवाई करेंगे।

जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस संजय कुमार जयसवाल की डिवीजन बेंच में कमर्शियल डीबी के मामले, कंपनी अपील, डीबी के सिविल मैटर, 2020 से 2021 तक क्रिमिनल अपील, टैक्स मामले पर सुनवाई होगी। जस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की तीसरी डिवीजन बेंच में डिवीजन बेंच के सभी मामले अल्ट्रा वायरस को छोड़कर रिट अपील 2022 तक और वर्ष 2020 को छोड़कर डीबी के सारे क्रिमिनल मामले सुने जाएंगे।

इसके अतिरिक्त चीफ जस्टिस स्वयं सिंगल स्पेशल बेंच में,जस्टिस गौतम भादुड़ी स्पेशल बैंच में, जस्टिस संजय के अग्रवाल स्पेशल बेंच में, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल स्पेशल बेंच में, जस्टिस राकेश मोहन पांडे स्पेशल बेंच में और जस्टिस संजय कुमार जयसवाल स्पेशल बेंच में सुनवाई करेंगे। इसके अलावा जस्टिस पी सेम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस रजनी दुबे, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी, जस्टिस दीपक कुमार तिवारी, जस्टिस सचिन सिंह राजपूत, जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की सिंगल बेंच भी सुनवाई करेगी।

Next Story