Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara Violence News: CM भूपेश ने बिरनपुर घटना में मृतक के परिजनों से की फोन पर चर्चा, बोले-दोषियों पर होगी कार्रवाई

Bemetara Violence News: CM भूपेश ने बिरनपुर घटना में मृतक के परिजनों से की फोन पर चर्चा, बोले-दोषियों पर होगी कार्रवाई
X
By NPG News

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर की घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से दूरभाष पर चर्चा की और परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुख के इस क्षण में आपके साथ हैं। आपके परिवार को न्याय मिलेगा, दोषियों पर कार्रवाई होगी।

घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री का आभार वक्त करते हुए कहा कि जो आपके द्वारा इस संकट के समय जो पहल की गई है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का अश्वासन दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बिरनपुर की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रूपए तथा एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री से दूरभाष पर हुई चर्चा के दौरान मृतक के परिवारजनों के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू और समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Bemetara violence-सीएम बोले–सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई... छह की मौत की खबर अफवाह, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल

Bemetara violence रायपुर। बिरनपुर हिंसा के बाद सोशल मीडिया में कई तरह की गलत खबरें आ रही हैं. मंगलवार को पिता-पुत्र की मौत की खबर के बाद से एक अफवाह ये भी फैली थी कि गांव के चार अन्य लोग भी गायब हैं। इस अफवाह की जब बेमेतरा पुलिस ने जांच की तो यह जानकारी भ्रामक निकली। इस मामले पर सीएम भूपेश ने कहा कि घटना के दौरान सोशल मीडिया पर जितने भी पोस्ट डाले गए थे, उनका परीक्षण कराया जाएगा। जांच के बाद अगर गलत पाए गए तो उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...

Bemetara Violence News: आईजी-कलेक्टर ने ली शांति समिति की बैठक, बिरनपुर घटना पर समाज प्रमुख और ग्रामीणों ने की कड़ी निंदा...

Bemetara Violence News बेमेतरा। बेमेतरा जिले में ग्राम बिरनपुर की घटना के मद्देनजर जिला प्रशासन, पुलिस के आला अफसरों और सर्व समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक ग्राम बिरनपुर में हुई। कलेक्टर पीएस एल्मा और दुर्ग संभाग के प्रभारी आईजी आनंद छाबड़ा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक में सर्व समाज प्रमुखों ने बिरनपुर में हुई घटना की कड़ी निंदा की। प्रतिनिधियों ने गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने की सहमति जताई। पढ़ें पूरी खबर...

Next Story