Begin typing your search above and press return to search.

सहायक शिक्षकों ने एनपीजी की खबर के बाद 848 करोड़ का कैलकुलेशन प्रमुख सचिव को भेजा, आलोक शुक्ला बोले....सोमवार को किया जाएगा चेक

सहायक शिक्षकों ने एनपीजी की खबर के बाद 848 करोड़ का कैलकुलेशन प्रमुख सचिव को भेजा, आलोक शुक्ला बोले....सोमवार को किया जाएगा चेक
X
By NPG News

रायपुर, 25 दिसंबर 2021। सहायक शिक्षकों ने 848 करोड़ का कैलकुलेशन स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ0 आलोक शुक्ला को भेज दिया है। अब से कुछ देर पहले आलोक शुक्ला को व्हाट्सएप भेजा गया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा आलोक शुक्ला बोले...800 करोड़ का भार कैसे....हड़ताली शिक्षकों का कोई जवाब नहीं मिला

सहायक शिक्षक फेडरेशन ने 2012 से 2018 तक की गणना 2800 ग्रेड पे के आधार पर किया है। इसलिए राशि 848 करोड़ आ रही है। 1600 करोड़ का भारः हड़ताली शिक्षकों की मांग अगर सरकार ने मान ली तो खजाने पर आएगा बड़ा बोझ, वेतन के अलावा भत्ता के रूप में पैसे देने का रास्ता निकाल रही सरकार

प्रमुख सचिव ने बताया कि उन्हें सहायक शिक्षकों का व्हाट्सएप अभी-अभी मिला है। इसे मैं सोमवार को चेक कराउंगा।

देखिए, किस तरह सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन की गणना की है-




Next Story