Begin typing your search above and press return to search.

Udaipur Files Movie Release Date: उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उम्मीद की किरण, मेकर्स पहुंचे सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की रोक को दी चुनौती

Udaipur Files Movie Release Date: फिल्म उदयपुर फाइल्स ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी है। इस फिल्म में कन्हैया लाल टेलर के मर्डर केस को दिखाया गया है लेकिन कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में केस लगाकर फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है क्योंकि उनका आरोप है कि ये फिल्म दंगे भड़का सकती है। वहीं अब फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Udaipur Files Movie Release Date: उदयपुर फाइल्स की रिलीज पर फिर उम्मीद की किरण, मेकर्स पहुंचे सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की रोक को दी चुनौती
X

Udaipur Files Movie Release Date

By Supriya Pandey

Udaipur Files Movie Release Date: फिल्म उदयपुर फाइल्स ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी है। इस फिल्म में कन्हैया लाल टेलर के मर्डर केस को दिखाया गया है लेकिन कन्हैया लाल मर्डर केस के आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में केस लगाकर फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की है क्योंकि उनका आरोप है कि ये फिल्म दंगे भड़का सकती है। वहीं अब फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

फिल्म की रिलीज सुर्खियों में-

फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा फिल्म पर लगाई गई रोक के बाद अब इसके मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाईकोर्ट के 10 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए निर्माता ने जल्द ही सुनवाई की मांग की है। सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया ने मामले की तात्कालिक सुनवाई का अनुरोध किया, जिसे जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने स्वीकार कर लिया है। अदालत ने याचिका को एक-दो दिन में सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की रिलीज पर लगी रोक हट सकती है।

रिलीज से एक दिन पहले हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश-

दिल्ली हाईकोर्ट ने यह आदेश फिल्म की प्रस्तावित रिलीज से एक दिन पहले जारी किया था। यह रोक जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी और अन्य याचिकाकर्ताओं की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के बाद लगाई गई। याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि फिल्म सांप्रदायिक भावनाएं भड़काती है और मुस्लिम समुदाय की छवि को नुकसान पहुंचाती है। हाईकोर्ट ने फिल्म की प्रमाणन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए याचिकाकर्ताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा जारी प्रमाण-पत्र के खिलाफ केंद्र सरकार में पुनरीक्षण याचिका दायर करने की सलाह दी। साथ ही, यह स्पष्ट किया कि जब तक केंद्र सरकार इस याचिका पर निर्णय नहीं ले लेती, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर दर्शकों की निगाहें-

गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट को ये बताया कि फिल्म की रिलीज से कुछ ही घंटे पहले हाईकोर्ट का आदेश आया, जबकि थिएटर बुक हो चुके थे और एडवांस टिकट बिक्री शुरू हो चुकी थी। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही एक आरोपी द्वारा फिल्म के खिलाफ दायर याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया था। अब सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जिससे तय होगा कि ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों तक पहुंचेगी या नहीं।

Next Story