Begin typing your search above and press return to search.

Principle Promotion: प्राचार्य पदोन्नति पर कल आएगा हाई कोर्ट का फैसला, काज लिस्ट हुआ जारी

Principle Promotion: प्राचार्य पदोन्नति में मापदंडों व शर्तों को लेकर दायर याचिका की सुनवाई पूरी हो गई है। सुनवाई पूरी होने के साथ ही हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। इसे लेकर याचिकाकर्ताओं के साथ ही शिक्षक संघ और पदोन्नति से जुड़े लेक्चरर्स की निगाहें हाई कोर्ट के फैसले की ओर लग गई है।

Bilaspur High Court
X
By Radhakishan Sharma

Principle Promotion: बिलासपुर। लेक्चरर्स से प्रिंसिपल के पद पर पदोन्नति को लेकर राज्य शासन द्वारा तय किए मापदंडों व नियमों को लेकर हाई कोर्ट में आध्धा दर्जन से ज्यादा शिक्षकों ने याचिका दायर की है। याचिका के अलावा एक हस्तक्षेप याचिका भी लगी हुई है। सभी याचिकाओं की हाई कोर्ट में एकसाथ सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। मंगलवार को हाई कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। काज लिस्ट में फैसले के लिए लिस्टिंग के बाद याचिकाकर्ता शिक्षकों के अलावा उन व्याख्याताओं व शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की नजरें हाई कोर्ट के फैसले की ओर जा टिकी है। इसे लेकर सोमवार को रात आठ बजे के बाद से ही चर्चा होने लगी है।

0 11 जून से लगातार हो रही थी सुनवाई

11 जून से हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच में याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ताओं ने व्याख्याता से प्राचार्य के पद पर पदोन्नति के लिए बीएड की डिग्री की अनिवार्यता बताई और बीएड डिग्रीधारकों को ही प्राचार्य के पद पर पदोन्नति देने की मांग की। बीएड डिग्री के अलावा याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय से पदोन्नत व्याख्याता की वरिष्ठता के मुद्दे को भी समाने रखा।

0 प्राचार्य पदोन्नति को लेकर याचिका, डे-टू-डे अपडेट

याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं ने जब कोर्ट को बजाया कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी शिक्षकों को प्राचार्य पद पर ज्वाइन कराया गया। नाराज कोर्ट ने तब कहा था कि यह न्यायालयीन अवमानना का मामला बनता है। आगामी आदेश तक सभी ज्वाइनिंग को भी हाईकोर्ट ने अमान्य कर दिया था।

प्राचार्य प्रमोशन को लेकर हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगी है। एक मामला 2019 से जुड़ा हुआ है, जबकि दूसरा प्रकरण 2025 और बीएड-डीएलएड से जुड़ा है।

0 इन शिक्षकों ने दायर की है याचिका

पी गलिक राव, लक्ष्मी प्रसाद रबेठ,दूज राम खरे, संजय कुमार वखारिया,रुपनारायण कुशवाहा, अनुराग त्रिवेदी, अखिलेश त्रिपाठी, आनंद प्रसाद साहू,कोमल प्रसाद साहू, पुरुषोत्तम सिंह यदु।

Next Story