Begin typing your search above and press return to search.

Principal Promotion: कल प्राचार्य पदोन्नति पर होगा बड़ा फैसला? 2813 पदोन्नत प्राचार्य को है पोस्टिंग का इंतजार...

Principal Promotion: प्राचार्य पदोन्नति को लेकर कल याने 29 जुलाई को बड़ा फैसला आ सकता है।

Bilaspur High Court
X

High Court News

By Sandeep Kumar

Principal Promotion: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2813 पदोन्नत प्राचार्य को कल बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। प्राचार्य पदोन्नति को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने प्रेसनोट जारी कर बताया कि प्राचार्य पदोन्नति प्रकरण में सिंगल बैंच से नारायण प्रकाश तिवारी केश में स्टे की सुनवाई आज हाई कोर्ट जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल के कोर्ट में पुनः हुई। 2813 प्राचार्य के पदोन्नति का आदेश 30 अप्रैल 2025 को हुआ था, इन्हें 3 माह से पोस्टिंग का इंतजार है।

कोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सुनवाई में कोर्ट को बताया कि नियम सहित अभी के आपत्ति के सभी विषय पर डबल बैंच में इस प्रकृति के सभी केश को निराकृत करते हुए स्टे हटा दिया गया है।

ज्ञात हो छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय डबल बैंच में जस्टिस रजनी दुबे एवं जस्टिस अमितेंद्र कुमार प्रसाद की बेंच में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला 17 जून को सुरक्षित रखा गया था।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि हाई कोर्ट में 9 जून से 17 जून तक लगातार सुनवाई हुआ, जिसमे याचिकाकर्ताओं ने अपने अपने विषय मे तथ्यों के साथ पक्ष रखा था, वहीं अतिरिक्त महाधिवक्ता के साथ साथ इंटरविनर ने भी लाभार्थी व शासकीय पक्ष को मजबूती से रखा था। ज्ञात हो शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल को प्राचार्य पदोन्नति की सूची जारी की थी, जिसे माननीय हाई कोर्ट ने 1 मई को स्थगित किया था, जिसमे सुनवाई चली।

अंत मे हाई कोर्ट ने सभी को सुनने के बाद फैसला 17 जून को सुरक्षित रख लिया है, जिसमे सभी आपत्ति को खारिज करते हुए प्राचार्य पदोन्नति की जारी सूची से स्टे हटाते हुए हरी झंडी दिया गया, हाई कोर्ट ने शासन के पक्ष को सही माना है। नियम 15 को स्पष्ट करने कहा था।

आज जस्टिस रविन्द्र कुमार अग्रवाल जी ने याचिकाकर्ता नारायण प्रसाद तिवारी की याचिका में पुनः सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता पक्ष को विस्तार से सुना, जस्टिस ने याचिकाकर्ता के पेज, पत्र नम्बर फाइलिंग नही मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आप पूरी तैयारी के साथ प्रस्तुत हों।

कोर्ट में लंबे व अधिक समय तक सुनवाई चलने के कारण प्राचार्य पदोन्नति के केश को पुनः कल 29 जुलाई को 3.30 बजे से सुनवाई करने के लिए जस्टिस ने निर्देशित किया है। अब इस केश में कल सुनवाई पुनः होगी।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने सचिव स्कूल शिक्षा विभाग व संचालक लोक शिक्षण छत्तीसगढ़ से भेंटकर इस विषय मे चर्चा किया था। अब जब लगातार सुनवाई जारी है तो पदोन्नत प्राचार्य, शिक्षक समूह व शिक्षा विभाग की नजर कोर्ट के निर्णय पर टिक गई है, नया शिक्षा सत्र आरंभ हुआ है, स्कूल में प्राचार्य के अधिसंख्य पद रिक्त है, शालाओ में शिक्षण सत्र की तैयारियों में प्राचार्य की शीघ्र पदोन्नति जरूरी है, ऐसे में कल प्राचार्य पदोन्नति पर बड़ा फैसला हो सकता है,?

न्यायालय में कई सुनवाई के दौरान संजय शर्मा, मनोज सनाढ्य, मुकेश पांडेय, रामगोपाल साहू, राजेश शर्मा, चिंताराम कश्यप, चंद्रशेखर गुप्ता, तोषण गुप्ता, अनामिका तिवारी, मोहन तिवारी लगातार सक्रिय थे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story