Begin typing your search above and press return to search.

CG PSC 2024 PRE Result: सीजीपीएससी ने जारी किया 2024 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम, 3737 अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई...

CG PSC 2024 PRE Result: राज्य लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिखित परिणाम जारी कर दिया है। 3737 अभ्यर्थियों को क्वाईफाई किया गया है। पीएससी ने परीक्षा के संबंध में बिलासपुर हाई कोर्ट में कैविएट भी दायर कर दिया है।

CG PSC 2024 PRE Result: सीजीपीएससी ने जारी किया 2024 प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम
X

CG PSC 2024 PRE Result 

By Gopal Rao

CG PSC 2024 PRE Result: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणामों की घोषणा कर दी है। 9 फरवरी 2025 को लिखित परीक्षा ली गई थी। लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर विज्ञापित पदों का 15 गुना अर्थात 3690 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जाना था। वर्गवार /उपवर्गवार पात्र अभ्यर्थियों के आधार पर कुल 3737 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 एवं 29 जून 2025 को किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए चिन्हांकित अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। विस्तृत रिजल्ट अधिकृत वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी करने के साथ ही अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी कारण को आधार बनाते हुए आयोग के उक्त परीक्षा के आयोजन, परीक्षा परिणाम एवं अंतिम चयन सूची, परिणाम की कार्यवाही को निरस्त करने स्थगित करने के लिए यदि कोई याचिका लगाई जाती है। तो फैसला से पहले अपना पक्ष रखने की मांग करते हुए राज्य लोक सेवा आयोग ने बिलासपुर हाई कोर्ट में कैविएट दायर किया है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story