बिलासपुर। हाईकोर्ट में आज बहुप्रतीक्षित शिक्षक प्रमोशन मामले में सुनवाई होनी थी। दरअसल राज्य में सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक के पदों पर तो पदोन्नति दी जा रही है। पर सहायक शिक्षक से शिक्षक, शिक्षक से व्याख्याता व शिक्षक से मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति रुकी है। जिसमे वरिष्ठता सहित कई विवाद थे। अन्य जिलों से दूसरे जिलों में ट्रांसफर करवा के जाने पर सीनियारिटी भी प्रभावित हो रही थी। जिसके चलते प्रमोशन से वंचित कई शिक्षकों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। जहां मामले की सुनवाई लंबे समय से चल रही थी। आज चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी व जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू की डिवीजन बैंच में मामले की सुनवाई होनी थी।
आज जैसे ही सुनवाई शुरू हुई वैसे ही कोर्ट के सामने यह बात आयी कि मामले में सरकार के पक्ष से खड़े हो रहे वकील साहब के यहां गमी हो गयी है। सरकार की तरफ से डिप्टी एडवोकेट जनरल अदालत में सरकार का पक्ष रख रहे थे। पर उनकी माता जी के निधन के चलते वे उपस्थित नही हो सके। इसलिए अब अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि 1 दिसंबर तय की है। ज्ञातव्य है कि लगभग एक वर्ष से प्रमोशन के लिए सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही है।