Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: रायपुर में डकैती से पहले धरे गए 6 बदमाश, कार में बैठकर कर रहे थे प्लानिंग, तलवार सहित कई हथियार जब्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कार में बैठकर डकैती की प्लानिंग करते 6 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनके कब्जे से तलवार सहित...

Raipur Crime News
X

सोर्स- npg.news   

By Chitrsen Sahu

Dakaiti Ki Planing Karte Pakdaye: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 6 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एक कार में बैठकर डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने दबिश देकर उनके पूरे प्लानिंग पर पानी फेर दिया। साथ ही तलवार सहित कई हथियार बरामद किया है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

डकैती की प्लानिंग करते पकड़ाए आरोपी

दरअसल, पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दबिश देते हुए कार सवार 6 आरोपियों को पकड़ा, जो कि रायपुर में डकैती की एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे। वे अपने इस प्लानिंग में सफल हो पाते, उससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके कब्जे से हॉकी-स्टिक और तलवार सहित कई हथियार बरामद किया गया।

पुलिस को मुखबिर से मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को 29 जनवरी को सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दुर्गा नगर केनाल रोड के पास स्कॉर्पियो कार में कुछ लोग हथियार लेकर बैठे हैं और डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल जोन) उमेश प्रसाद गुप्ता ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए।

तलवार सहित कई हथियार बरामद

निर्देश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने एक टीम गठित की और मौके पर दबिश देते हुए स्कॉर्पियो सवार 6 आरोपी टिकेश शेन्द्रे उर्फ बिल्ला , आलोक साहनी, नितेश साहनी, शुभम साहनी, इन्द्र कुमार उर्फ सुमित और कुंदन साहनी को पकड़ लिया, जो कि गोबरा नवापारा के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि सभी डकैती की प्लानिंग कर रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 1 तलवार, 4 डंडे, 1 हॉकी स्टिक और एक स्कॉर्पियो कार बरामद किया है।

Next Story