Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Crime News: 90 हत्या, 7 डकैती, 71 लूट, 1442 चोरी... रायपुर पुलिस ने 2025 के अपराध के आंकड़े किए जारी, पढ़ें

Raipur Crime News: रायपुर। पुलिस ने 2025 के अपराध के आंकड़े जारी किये हैं। बीते एक साल में 90 हत्या, 7 डकैती, 71 लूट आौर 1442 चोरी के मामले सामने आए।

Raipur Crime News: 90 हत्या, 7 डकैती, 71 लूट, 1442 चोरी... रायपुर पुलिस ने 2025 के अपराध के आंकड़े किए जारी, पढ़ें
X
By Sandeep Kumar

Raipur Crime News: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 2025 में क्राइम से जुडे़ कुछ आंकड़े पेश किए हैं। आंकड़ों की माने तो 2024 की तुलना में 2025 में अपराध के ममालों में थोड़ी कमी आई है। रायपुर पुलिस की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक रायपुर के सभी थानों में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज किये गये। वर्ष 2024 में रायपुर के सभी थानों में कुल 17, 703 एफआईआर दर्ज थे।

2025 में हत्या के 9़0 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुये 85 प्रकरणों में कुल 167 हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

डकैती के मामले इस वर्ष सिर्फ 7 प्रकरण ही दर्ज किये गये, जिनमें से 6 प्रकरणों में कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। लूट के 71 मामलों में 137 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पिछले वर्ष 2024 में लूट के 73 मामले थे। इस वर्ष 2.74 प्रतिशत की कमी आई है।

चोरी के 2024 में 1497 मामले और 2025 में 1442 प्रकरण दर्ज किये गये। धोखाधड़ी के इस साल 292 मामले सामने आये। वहीं, 2024 में 250 प्रकरण चोरी के दर्ज हुये थे।

वर्ष 2025 में नारकोटिक एक्ट के कुल 271 प्रकरणों में कुल 445 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ, वाहन, मोबाइल फोन व अन्य सामग्री कीमत लगभग 27839615 रूपये का जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में से दीगर राज्य जैसे उड़ीसा, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब एवं हिमांचल प्रदेश के साथ-साथ 02 विदेशी जिसमें 02 नाईजीरिया के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वर्ष 2025 में गुण्डा/निगरानी बदमाशों को जिला बदर करने हेतु माननीय जिला दण्डाधिकारी के समक्ष कुल 33 प्रतिवेदन प्रस्तुत किये गये थे, जिसमें 5 गुण्डा/निगरानी बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर के आदेश पारित हुये है।

नीचे देखें 2025 के क्राइम आकड़े...


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story