Begin typing your search above and press return to search.

Mahasamund Crime News: मशहूर यूट्यूबर और सर्प मित्र निकला मास्टरमाइंड, एम्बुलेंस को बनाया था तस्करी का जरीया, 2.60 करोड़ का गांजा पकड़ाया

महासमुंद: मशहूर यूट्यूबर और सर्प मित्र आकाश जाधव गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड निकला, जिसे महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने पकड़ लिया है...

Mahasamund Crime News
X

सोर्स- इंटरनेट, एडिट npg.news    

By Chitrsen Sahu

महासमुंद: छत्तीसगढ़ की महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की ओर से नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड मशहूर यूट्यूबर और सर्प मित्र आकाश जाधव सहित 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

एम्बुलेंस में हो रही थी करोड़ों की गांजा तस्करी

जानकारी के मुताबिक, कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की टीम ने 7 जनवरी को एक एम्बुलेंस को टेमरी चेक पोस्ट के पास पकड़ा था, एम्बुलेंस के अंदर गुप्त चैंबर बनाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। इस दौरान टीम ने 2 करोड़ 60 लाख रुपए का 5 क्विंटल 20 किलो गांजा बरामद किया था। साथ ही पुलिस ने तीन आरोपी सागर बाघ, सुनील दाभाड़े और संजू अहीरे को गिरफ्तार किया था।

मामले में 9 आरोपी को टीम ने किया गिरफ्तार

इसी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 और आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें परिवहनकर्ता आदिल पाखरे, गांजा परिवहन सरगना आकाश जाधव निवासी अहिल्यानगर (महाराष्ट्र) , गांजा मंगवाने वाला रामदास चंदू सोनवाने पुणे (महाराष्ट्र), कुनाल सोनवाने पुणे (महाराष्ट्र) और प्रतीक सोनवाने, गांजा देने वाला रंजन दुर्गा पुणे (महाराष्ट्र) शामिल है।



मशहूर यूट्यूबर और सर्प मित्र निकला मास्टरमाइंड

पकड़े गए 9 आरोपियों में से आकाश जाधव इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड था, जो कि एक मशहूर यूट्यूबर और सर्प मित्र भी है।उसके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स और यूट्यूब पर 56 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। आकाश 1 साल में कई माध्यमों से 6 बार गांजा ट्रांसपोर्टिंग कर चुका है। साथ ही पुणे से एक मामले में पिछले 6 महीने से फरार चल रहा था। वहीं अब पुलिस आकाश की डेढ़ करोड़ की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई में जुटी है।

आम जनता से की गई अपील

गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस मामले में टीम का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों, वित्तीय लेन-देन सहित संपत्तियों की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं आम जनता से अपील की गई है कि संबंधित किसी भी सूचना को गोपनीय रूप से पुलिस और एएनटीएफ को उपलब्ध कराएं। नशे से संबंधित किसी भी सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Next Story