Begin typing your search above and press return to search.

UPI transaction charges latest update: UPI यूजर्स के लिए बड़ा झटका? ₹3000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर लगेगा टैक्स? जानें सरकार का ताजा बयान!

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। 3000 रूपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर एमडीआर चार्ज लगाया जा सकता है। भारत में यूपीआई पेमेंट को लेकर अब तक जीरो एमडीआर (MDR) पॉलिसी लागू है। जिसकी वजह से यूपीआई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन अब सरकार ये फैसला ले सकती है। आइए जानते हैं कि एमडीआर (MDR) पॉलिसी क्या है।

UPI transaction charges latest update: UPI यूजर्स के लिए बड़ा झटका? ₹3000 से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर लगेगा टैक्स? जानें सरकार का ताजा बयान!
X

UPI transactions

By Supriya Pandey

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को लेकर सरकार जल्द ही बड़ा फैसला ले सकती है। 3000 रूपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर एमडीआर चार्ज लगाया जा सकता है। भारत में यूपीआई पेमेंट को लेकर अब तक जीरो एमडीआर (MDR) पॉलिसी लागू है। जिसकी वजह से यूपीआई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता लेकिन अब सरकार ये फैसला ले सकती है। आइए जानते हैं कि एमडीआर (MDR) पॉलिसी क्या है।

एमडीआर पॉलिसी एक तरह का पेमेंट है जिसे पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा व्यापारियों से वसूला जाना है जब ग्राहक किसी व्यापारी को पेमेंट करे तो उस व्यापारी को एमडीआर शुल्क का भुगतान करना होगा लेकिन अभी यूपीआई पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगता। जानकारी है कि बड़े लेनदेन पर एमडीआर पॉलिसी लागू करने का विचार हो रहा है। हालांकि आप कम पैसों का भुगतान करेंगे तो आपको छूट मिल सकती है।

पीएमओ में बीते दिनों आर्थिक मामलों के विभाग और वित्तीय सेवा विभाग की जरूरी बैठक हुई जिसमें एमडीआर लागू करने पर विचार हुआ। रिपोर्ट्स बताते हैं कि हाल के दिनों में यूपीआई ट्रांजेक्शन करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। मई में 18.68 अरब रूपए का लेनदेन हुआ। जो पिछले साल के मई के आंकड़ो से 33 फीसदी अधिक है। गौरतलब है कि यूपीआई ट्रांजेक्शन करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसमें बड़े ट्रांजेक्शन भी हुए हैं।

पेमेंट्स को लेकर पेमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रस्ताव दिया है कि जिनका टर्नओवर अधिक है उन पर 0.3 प्रतिशत का एमडीआर लगाया जाए। क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान किए जाने पर 0.9 प्रतिशत से 2 प्रतिशत तक एमडीआर शुल्क लगाया जाता है हालांकि , Rupay के डेबिट कार्ड पर कोई एमडीआर शुल्क नहीं लगता।

जानकारी है कि एमडीआर को लेकर दो महीनों के भीतर फैसले लिए जा सकते हैं। ये फैसले सभी पक्षों जैसे बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया समेत तमाम पक्षों से बातचीत के बाद लिया जा सकता है।

क्या 3 हजार रूपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर लगेगा चार्च-

3000 रूपए से ज्यादा के लेनदेन पर चार्ज लगने की बात कही गई थी कहा जा रहा था कि 3 हजार रूपए से ज्यादा के लेनदेन पर एमडीआर शुल्क लिया जाएगा लेकिन ये तमाम बातें अफवाह थी। हालांकि बड़े ट्रांजेक्शन पर मर्चेंट फीस लग सकती है।

Next Story