Begin typing your search above and press return to search.

Kabirdham News: एएसआई की संदिग्ध मौत, वीआईपी सुरक्षा में लगाई गई थी ड्यूटी, बिस्तर पर मिली लाश...

Kabirdham News: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में एएसआई की बिस्तर पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक जवान का नाम शेषनाथ चौबे था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Kabirdham News: एएसआई की संदिग्ध मौत, वीआईपी सुरक्षा में लगाई गई थी ड्यूटी, बिस्तर पर मिली लाश...
X
By Sandeep Kumar

Kabirdham News: कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पदस्थ एएसआई शेषनाथ चौबे की मौत हो गई। जवान का शव उनके कमरे के अंदर बिस्तर पर मिला। आरक्षक की मौत कैसे हुई यह जांच का विषय है। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ मामले की जांच में पुलिस द्वारा की जा रही है।

थाना चिल्फी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शेषनाथ चौबे वर्ष 1992 में जिला राजनांदगांव में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर विभाग में विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुके थे। वर्तमान में थाना चिल्फी में 28.04.2025 से पदस्थ थे।

मंगलवार 7 अक्टूबर VIP आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उनकी ड्यूटी लगाईं गई थी। निर्धारित समय पर ड्यूटी पर जाने हेतु आरक्षक द्वारा उनके कमरे में जाकर आवाज दी गई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इस पर आरक्षक द्वारा दरवाजा खटखटाने और आवाज देने के बावजूद कोई उत्तर नहीं मिलने पर अंदर जाकर देखा गया। जहां सहायक उप निरीक्षक शेषनाथ चौबे बिस्तर पर लेटे हुए पाए गए।

आरक्षक द्वारा छूकर देखने पर उनका शरीर पूरी तरह ठंडा था, उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य स्टाफ द्वारा भी जांच करने पर उनके शरीर में कोई हरकत नहीं पाई गई, जिससे उनकी मृत्यु की पुष्टि की गई। मामले में परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भूसी की बोरियों के अंदर था 22 लाख का शराब, तस्करी के लिए चालक को मिले थे 50 हजार, बिहार पहुंचने से पहले ही CG पुलिस ने पकड़ा

छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक बार फिर तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 22 लाख की अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर पंजाब से शराब लोड कर बिहार ले जा रहे थे।

आशंका जताई जा रही है कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह शराब खपाई जानी थी, लेकिन बिहार पहुंचने से पहले ही जशपुर पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ लिया। आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि उसे इस तस्करी के लिए 50 हजार दिये गये थे...पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story