Begin typing your search above and press return to search.

Jashpur News: भूसी की बोरियों के अंदर था 22 लाख का शराब, तस्करी के लिए चालक को मिले थे 50 हजार, बिहार पहुंचने से पहले ही CG पुलिस ने पकड़ा

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो तस्करों और उनके कब्जे से भारी संख्या में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है।

Jashpur News: भूसी की बोरियों के अंदर था 22 लाख का शराब, तस्करी के लिए चालक को मिले थे 50 हजार, बिहार पहुंचने से पहले ही CG पुलिस ने पकड़ा
X
By Sandeep Kumar

Jashpur News: जशपुर। छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत एक बार फिर तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने 22 लाख की अंग्रेजी शराब को पकड़ा है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्कर पंजाब से शराब लोड कर बिहार ले जा रहे थे।

आशंका जताई जा रही है कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में यह शराब खपाई जानी थी, लेकिन बिहार पहुंचने से पहले ही जशपुर पुलिस ने इन तस्करों को पकड़ लिया। आरोपी चालक ने पुलिस को बताया कि उसे इस तस्करी के लिए 50 हजार दिये गये थे।

जिले में एसएसपी शशिमोहन सिंह के दिशा निर्देश पर ऑपरेशन आघात के तहत लगातार नशे के सौदागरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में जशपुर पुलिस ने 7 अक्टूबर को सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 में अवैध शराब की तस्करी करते एक ट्रक को पकड़ा गया, जिसमें अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने मामले में आरोपी ट्रक चालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

जानिए क्या थी सूचना

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 7 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक संदेही ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124 में भारी मात्रा में अवैध को पंजाब, हरियाणा से जशपुर होते हुए रांची झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में एसएसपी को जानकारी दी गई। एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर उक्त संदेही ट्रक को ट्रेस करते हुए सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आगडीह के पास नेशनल हाइवे 43 पर नाका बंदी की गई।

भूसी की बोरियो से छुपाकर रखा गया 426 कार्टून

इसी दौरान संदेही ट्रक क्रमांक RJ-09-GE-0124 आता दिखाई देने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संदेही ट्रक क्रमांक RJ -09-GE-0124 को घेरा बंदी कर रोका गया, पुलिस के द्वारा जब संदेही ट्रक की तलाशी ली गई तो उसके ट्रॉली में भूसी की बोरियो से छुपाकर रखा गया 426 कार्टून में अंग्रेजी शराब मिला। साथ ही ट्रक में बैठे चालक सहित दो व्यक्तियों रणवीर सिंह व जगदीप सिंह को हिरासत में लिया गया।

चालक को मिला था 50,000

पूछताछ पर आरोपी रणवीर सिंह व जगदीप सिंह ने बताया कि ट्रक को वह रोहतक हरियाणा से लेकर रांची तक आ रहा था। एक दूसरे व्यक्ति के द्वारा उसे ट्रक दिया गया था, उसे नहीं पता था कि ट्रक में क्या है, उसे ट्रक को रांची तक ले जाना था। जहां से कोई अन्य व्यक्ति ट्रक को लेकर बिहार जाता। आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि उसे, इसके लिए 50,000 दिया गया था।

पुलिस को संदेह है इस प्रकार की शराब की तस्करी में किसी बड़े सेंडिकेट की शामिल होने की संभावना है। आरोपी शातिर तरीके से अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे थे। तस्करी में संलिप्त सिंडिकेट की पता साजी हेतु पुलिस की जांच जारी है।

इस वर्ष दो करोड़ की शराब जब्त

गौरतलब है कि जशपुर पुलिस को इस वर्ष , वर्तमान प्रकरण को मिलाकर, अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह के कुल चार ट्रकों को पकड़ने में सफलता मिली है। जिनमें से सभी प्रकरणों को मिलाकर दो करोड़ रु से अधिक कीमत का 2734 कार्टून में कुल 24 हजार,440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद कर जब्त किया गया है।

1. पुलिस के द्वारा आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में 34(1) व 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी रणवीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम कांग, गोविंदलाल साहिब तरनताल पंजाब

2. जगदीप सिंह, उम्र 30 वर्ष, निवासी मानुचर, चौकी चमकी नगर, तरनताल, पंजाब को प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्रवाई व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर आशीष कुमार तिवारी, सहायक उप निरीक्षक मनोज भगत, प्रधान आरक्षक भोला सिंह राठौर, आरक्षक उपेन्द्र सिंह, राम प्रताप यादव, प्रवीण तिर्की, अभय तिर्की, रवि राम व नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते ट्रक को पकड़ा है व दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है,इसके पूर्व भी पुलिस इसी पैटर्न में अंग्रेजी शराब की तस्करी करते तीन ट्रकों को पकड़ चुकी है, मामले में पुलिस की एंड तू एंड इन्वेस्टिगेशन जारी है, इस गिरोह के बारे में पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जल्द खुलासा किया जायेगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story