Begin typing your search above and press return to search.

High Court News: आंगनबाड़ी में डीजे का समान गिरने से मासूम की मौत, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कलेक्टर से मांगा जवाब, पूछा- किसकी अनुमति से रखा गया डीजे

High Court News: आंगनबाड़ी में डीजे का समान रखा हुआ था। खेलते वक्त मासूम के सिर पर राड गिरा और उसकी मौत हो गई। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस घटना को स्वत: संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर बिलासपुर को नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जानकारी देने का निर्देश दिया है। मासूम की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नाराज सीजे ने पूछा कि आंगनबाड़ी में नाच गाना होता है क्या। किसकी अनुमति से वहां डीजे रखा हुआ था। सीजे ने कलेक्टर से पूछा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिला या नहीं। अब तक उठाए गए काम की जानकारी भी मांगी है।

High Court News: आंगनबाड़ी में डीजे का समान गिरने से मासूम की मौत, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कलेक्टर से मांगा जवाब, पूछा- किसकी अनुमति से रखा गया डीजे
X

High Court News


By Radhakishan Sharma

High Court News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के तालापारा स्कूल परिसर में डीजे रखा हुआ था। वाहन से लोहे का राड पास में खेल रही तीन साल की मासूम के सिर पर जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीआईएल की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच में हुई। घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीजे ने जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया। कलेक्टर से पूछा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है। किसने डीजे को स्कूल परिसर के भीतर रखने की अनुमति दी है। नाराज सीजे ने कलेक्टर से सीधे जवाब-तलब किया। सीजे ने कलेक्टर से पूछा कि पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराई गई है या नहीं। अब तक सहायता पहुंचाने के लिए क्या किया है। राज्य सरकार की ओर से जवाब देते हुए महाधिवक्ता कार्यालय के ला अफसरों ने बताया कि आंगनबाड़ी कर्मचारी का रिश्तेदार डीजे संचालक है और उसी का सामान वहां रखा हुआ था। जवाब सुनकर सीजे ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि मासूम बच्ची की मौत इसी लापरवाही का नतीजा है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

बच्ची की मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण हादसा-

अदालत ने तीन साल की मासूम मुस्कान महिलांगे की मौत को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया और स्पष्ट कहा कि जिम्मेदार लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। कोर्ट ने शासन से यह भी पूछा कि अब तक पीड़ित परिवार को क्या मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराई गई है। साथ ही निर्देश दिया गया कि अगली सुनवाई तक राज्य सरकार और कलेक्टर विस्तृत रिपोर्ट पेश करे। पीआईएल की अगली सुनवाई के लिए डिवीजन बेंच ने 26 अगस्त की तिथि तय कर दी है।

हादसे की पूरी कहानी-

दर्दनाक हादसा 14 अगस्त की सुबह करीब 11:15 बजे हुआ। तालापारा स्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी के आसपास मुस्कान महिलांगे अपने साथियों के साथ खेल रही थी। तभी वहां रखे गए लोहे के भारी पाइप में से एक अचानक उसके सिर पर गिर पड़ा। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुस्कान को जिला अस्पताल लाया गया और फिर सिम्स रेफर किया गया। डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई-

14 अगस्त 2025 को सुबह 11:15 बजे बालिका मुस्कान महिलांग, निवासी तालापारा, राजीव गांधी शिक्षा मिशन स्कूल परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में खेलते समय परिसर में रखे धूमाल में प्रयुक्त लोहे का एंगल गिरने से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दुर्भाग्यवश उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही उसी दिन 13:30 बजे थाना सिविल लाइन में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई। पोस्टमार्टम की कार्यवाही कराई गई, घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा आसपास के गवाहों के बयान दर्ज किए गए। फॉरेंसिक टीम से भी परीक्षण कराया गया।

पुलिस को जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, उसी दिन भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) एवं 3(5) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी DEO को पत्राचार किया गया तथा आरोपी रोशन देवांगन को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जा रही है।


Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story