Begin typing your search above and press return to search.

Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, हाई कोर्ट जस्टिस भी हुए संक्रमित, 24 घंटे में 9 नए केस

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। रायपुर में पांच व बिलासपुर में चार पाजिटिव मरीज मिले हैं। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, हाई कोर्ट जस्टिस भी हुए संक्रमित, 24 घंटे में 9 नए केस
X

Covid Update: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, हाई कोर्ट जस्टिस भी हुए संक्रमित, 24 घंटे में 9 नए केस

By Radhakishan Sharma

बिलासपुर। कोरोना वायरस का नया वैरियंट जेएन 1 तेजी से फैल रहा है। देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी संक्रमण फैल रहा है। अब तक 30 कोरोना मरीजों की पुष्टि प्रदेश में हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटों में ही कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं। बिलासपुर हाई कोर्ट के जज भी संक्रमित पाए गए हैं।

कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ते जा रहा है। कोरोना के चलते देश में मौतों का मामला भी सामने आने लगा है। पीछे 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना पाजिटिव के 9 नए मामले सामने आए हैं। जो मामले सामने आए हैं उनमें रायपुर में पांच और बिलासपुर जिले में चार मामले हैं। अब तक जिन 30 मरीजों को डिटेक्ट किया गया है उनमें से 2 मरीज ठीक हो चुके हैं। 27 मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। एक कोरोना पाजिटिव मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा एक्टिव केस रायपुर में पाए गए हैं। रायपुर में 18, बिलासपुर में 6, दुर्ग में तीन और बस्तर में एक एक्टिव मरीज वर्तमान में है। वहीं देश भर में कोविड की स्थिति के बारे में बात की जाए तो अब तक 4866 केस सामने आ चुके हैं और 51 से अधिक मौतें दर्ज की गई है।

Next Story