Begin typing your search above and press return to search.

CG Teacher News: एक्शन में शिक्षा मंत्री: शराबी शिक्षकों की अब जाएगी नौकरी: एफआईआर भी होगी

CG Teacher News: शराबी शिक्षकों के खिलाफ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने अब एफआईआर करवाने के निर्देश दिए हैं। स्कूल के समय में शराब के नशे में पाए जाने पर शराबी शिक्षकों की नौकरी भी जाएगी।

CG Teacher News: एक्शन में शिक्षा मंत्री: शराबी शिक्षकों की अब जाएगी नौकरी: एफआईआर भी होगी
X
By Radhakishan Sharma

CG Teacher News: रायपुर। प्रदेश में अब शराबी शिक्षकों की खैर नहीं। स्कूल में नशे की हालत में शराब पीकर आने वाले शिक्षक अब तक केवल निलंबित होते रहे थे और निलंबन के कुछ समय बाद बहाल हो जाते थे। जिसके चलते उनके हौसले बुलंद थे और उन्हें अनुशासन में लाने के सरकार के सारे प्रयास असफल साबित हो रहे थे। पर अब शराबी शिक्षकों के मामले में सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इसके संदेश दिए।

शराबी शिक्षको के खिलाफ स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के निर्देश पर कड़े कदम उठाए जाने हैं। अब शराबी शिक्षकों को केवल निलंबित नहीं किया जायेगा बल्कि उनकी नौकरी भी जाएगी और अपराधिक प्रकार दर्ज करवाया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने इस तरह के सख्त कदम उठाए जाने की बात कही। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षकों के वेतन और सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रही है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों में अनुशासन बनाए रखना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षकों की प्रदेशभर से लगातार शिकायतें मिल रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे शिक्षक अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जांच के बाद में बर्खास्त भी किया जाएगा।

प्रदेश भर से कई मामले आ चुके हैं सामने

बता दे कि प्रदेश के कई जिलों से लगातार शराबी शिक्षकों के प्रकरण सामने आ रहे हैं। शराब के नशे में स्कूल आने वाले शिक्षकों के स्कूल से वीडियो भी वायरल हो रहे है। कई मामलों में शराबी शिक्षकों ने शराब के नशे में विद्यार्थियों से मारपीट भी की थी और छात्राओं से छेड़छाड़ भी की थी। जिस पर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है। अब ऐसे शराबी शिक्षकों के मामले में स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर कड़ी कार्यवाही होने जा रही है।

Next Story