Begin typing your search above and press return to search.

CG Cabinet Meeting: कल होगी कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगेगी मुहर...

CG Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई अहम फैसलों पर निर्णय लिये जा सकते हैं।

CG Cabinet Meeting: कल होगी कैबिनेट की बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगेगी मुहर...
X
By Sandeep Kumar

CG Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ में 30 सितंबर को कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में दोपहर 3.30 बजे राज्य मंत्रीपरिषद की बैठक मंलात्रय अटल नगर रायपुर में आयोजित की गई हैं। इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगेगी। साथ ही इस बैठक में अमिताभ जैन को विदाई और नए मुख्य सचिव विकाश शील को वेलकम किया जाएगा।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन को विदाई देने दूसरी बार कैबिनेट की बैठक

चार साल 10 महीने की रिकार्ड पारी खेलकर विदा हो रहे मुख्य सचिव अमिताभ जैन की गरिमामयी विदाई के लिए 30 सितंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की जा रही है। 30 सितंबर को मंत्रालय में साढ़े तीन बजे कैबिनेट की बैठक होगी...पढ़ें पूरी खबर...

इससे पहले 9 सितंबर को कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी...

आइये जानते हैं, कैबिनेट की बैठक के फैसले

मंत्रिपरिषद ने सुकमा जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 09 जून 2025 को बम विस्फोट की घटना में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपूंजे की शहादत और अदम्य वीरता को सम्मानित करते हुए उनकी पत्नी स्नेहा गिरेपूंजे को विशेष प्रकरण मानते हुए राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत की निर्भरता को कम करने तथा गैर पारंपरिक स्त्रोत आधारित ऊर्जा उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की सौर ऊर्जा नीति में आवश्यक संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

नीति की अवधि - नई व्यवस्था के अनुसार यह संशोधित नीति अब 2030 तक लागू रहेगी, या फिर जब तक राज्य सरकार नई सौर ऊर्जा नीति जारी नहीं करती।

उद्योगों को मिलने वाले लाभ - सौर ऊर्जा परियोजनाओं को अब राज्य की औद्योगिक नीति के तहत प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा।

इसके तहत निवेशकों को कई तरह की रियायतें और प्रोत्साहन मिलेंगे, जैसे ब्याज अनुदान, पूंजी लागत पर अनुदान (सूक्ष्म उद्योगों को), जीएसटी प्रतिपूर्ति (लघु, मध्यम और बड़े उद्योगों को), बिजली शुल्क में छूट, स्टाम्प शुल्क में छूट, परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर अनुदान, भूमि उपयोग बदलने की फीस में छूट, भूमि बैंक से जमीन लेने पर शुल्क में रियायत मिलेगी, अनुसूचित जाति/जनजाति, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और तृतीय लिंग समुदाय के उद्यमियों को जमीन के प्रीमियम में छूट, दिव्यांगों को रोजगार देने पर अनुदान, मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स के लिए विशेष पैकेज का प्रावधान किया गया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रीता शांडिल्य, जो वर्तमान में लोक सेवा आयोग की सदस्य एवं कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।

मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि के तहत सेवानिवृत्त हो चुके मीडिया कर्मियों को दी जाने वाली सम्मान राशि 10 हजार रूपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 20 हजार रूपए प्रतिमाह करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसकी घोषणा वर्ष 2025-26 के बजट में की गई थी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story