CG Top News Live: विकासशील बने 13वें मुख्य सचिव, कांग्रेस नेत्री के घर चोरी, पढ़ें छत्तीसगढ़ की Top News Live सबसे तेज़
Chief Secretary Vikas Sheel: 1994 बैच के आईएएस विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने उनका आदेश जारी कर दिया है। अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक मुखिया की जिम्मेदारी संभालेंगे। अमिताभ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं।

CG Top News Live: Chief Secretary Vikas Sheel: 1994 बैच के आईएएस विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव बनाए गए हैं। राज्य सरकार ने उनका आदेश जारी कर दिया है। अमिताभ जैन के रिटायर होने के बाद वे छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक मुखिया की जिम्मेदारी संभालेंगे। अमिताभ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। चूकि प्रशासनिक मुखिया की कुर्सी खाली नहीं रखी जा सकती, लिहाजा परंपरा के अनुसार अमिताभ जैन की विदाई के साथ ही शाम को नए मुख्य सचिव विकास शील पदभार ग्रहण कर लेंगे।
Live Updates
- 25 Sept 2025 7:38 PM IST
Deepak Kingrani: दीपक किंगरानी (Screenwriter Deepak Kingrani) को सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखन के लिए 71वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार (71st National Film Awards) से सम्मानित किया गया है.
- 25 Sept 2025 7:37 PM IST
Kabirdham GangRape News: कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सामूहिक दुष्कर्म (Kabirdham GangRape News) का मामला सामने आया है. आदिवासी युवती से तीन लोगों ने बलात्कार किया. इस दरिंदगी में युवती का बॉयफ्रेंड भी शामिल था. उन्होने कार में युवती से दरिंदगी की और फिर बस स्टैंड के पास छोड़ दिया.
- 25 Sept 2025 7:37 PM IST
Korba Me Firing: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में बुधवार रात को हुई गोलीबारी से हड़कंप मच गया। अज्ञात बाइक सवार ने घर और दुकान के बाहर फायरिंग की। पुलिस ने ग्रामिणों की मदद से इस मामले में एक आरोपी को पकड़ लिया है। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।



