Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur Highcourt News: भाजपा सांसद को हाई कोर्ट से झटका: चुनाव याचिका के खिलाफ दायर आपत्तियों को कोर्ट ने किया खारिज, अब इस दिन होगी सुनवाई

Bilaspur Highcourt News: हाई कोर्ट ने कांकेर लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर दायर की गई चुनाव याचिका को बरकरार रखा है। चुनाव याचिका के खिलाफ आपत्तियां लगाते हुए कांकेर सांसद भोजराज नाग ने याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिका में पर्याप्त तथ्य मौजूद होने के साथ ही चुनाव याचिका सुनवाई योग्य है। सांसद भोजराज नाग की आपत्तियों को लेकर दायर याचिका हाई कोर्ट ने खारिज कर दी। अब अदालत सबूतों और रिकार्ड के आधार पर मामले की सुनवाई करेगा।

Bilaspur Highcourt News: भाजपा सांसद को हाई कोर्ट से झटका: चुनाव याचिका के खिलाफ दायर आपत्तियों को कोर्ट ने किया खारिज, अब इस दिन होगी सुनवाई
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur Highcourt News: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट ने कांकेर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद भोजराज नाग की ओर से दायर उस अंतरिम आवेदन को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने चुनाव याचिका को प्रथम दृष्टया निरस्त करने की मांग की थी। याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टिस नरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि याचिकाकर्ता ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना में हुई कथित अनियमितताओं के पर्याप्त तथ्य पेश किया है। लिहाजा याचिका मेरिट पर सुनवाई योग्य है।

कांकेर संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित सांसद भोजराज नाग के खिलाफ कांकेर निवासी बिरेश ठाकुर ने 18 जुलाई 2024 को चुनाव याचिका दायर कर 2024 लोकसभा चुनाव परिणाम रद्द करने, कई बूथों की दोबारा गिनती करने और 15 मतदान केंद्रों पर पुनः मतदान की मांग की थी। याचिका में आरोप है कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन EVM में गड़बड़ी व छेड़छाड़, वोटिंग डेटा के प्रसारण में देरी और वोटों की गिनती में गंभीर अनियमितताएं हुईं। कई मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान और गिनती की मांग की गई। याचिकाकर्ता ने गुंडरदेही, डोंडीलोहारा और कई अन्य विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर वोटों के अंतर और डेटा ट्रांसमिशन में हेरफेर की आशंका जताई है।

सांसद नाग ने जताई आपत्ति

सांसद भोजराज नाग की ओर से पैरवी करते हुए अधिवक्ता ने कहा कि चुनाव याचिका में भ्रष्ट आचरण का कोई ठोस आरोप नहीं है, इसलिए यह रिप्रेजेंटेशन आफ पीपुल एक्ट, 1951 की धारा 81, 82 और 83 का उल्लंघन है और इसे खारिज किया जाना चाहिए। साथ ही चुनाव आयोग को पक्षकार नहीं बनाया गया, इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। याचिका वकील के जरिए दाखिल की गई, जबकि कानून के मुताबिक उम्मीदवार को खुद याचिका दाखिल करनी चाहिए।

ECI को पक्षकार बनाने की कानूनी आवश्यकता नहीं

कोर्ट ने कहा कि याचिका में सभी आवश्यक तथ्य और साक्ष्य मौजूद हैं। याचिकाकर्ता ने स्पष्ट रूप से EVM में गड़बड़ी, डेटा ट्रांसमिशन में देरी और मतदान प्रक्रिया में अनियमितताओं का जिक्र किया है, जो विस्तृत सुनवाई योग्य हैं। न्यायालय ने साफ किया कि चुनाव आयोग को पक्षकार बनाने की कोई कानूनी आवश्यकता नहीं है और याचिका धारा 81, 82, 83 के अनुरूप है। याचिका बीरेश ठाकुर ने विधिवत रूप से दाखिल की है, सभी पन्नों पर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं। सांसद भोजराम की आपत्ति में विशेष तथ्य नहीं है, इसलिए चुनाव याचिका खारिज नहीं की जा सकती।

तीन नवंबर को होगी याचिका की सुनवाई

हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई तीन नवंबर 2025 को निर्धारित की है। अब अदालत याचिकाकर्ता के आरोपों और साक्ष्यों की विस्तृत जांच कर यह तय करेगी कि कांकेर लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बरकरार रहेगा या नहीं।

Next Story