Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court: गुजारा भत्ता को लेकर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला; मर्जी से अलग रहने वाली पत्नी भरण पोषण का नहीं कर सकती दावा

Bilaspur High Court: बिलासपुर हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर पत्नी अपनी मर्जी से पति से अलग रह रही है तो गुजारा भत्ता की हकदार नहीं हो सकती।

Bilaspur High Court: गुजारा भत्ता को लेकर हाई कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला; मर्जी से अलग रहने वाली पत्नी भरण पोषण का नहीं कर सकती दावा
X
By Radhakishan Sharma

Bilaspur High Court: बिलासपुर। बिलासपुर हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि अगर पत्नी अपनी मर्जी से पति से अलग रह रही है तो गुजारा भत्ता की हकदार नहीं हो सकती। फैमिली कोर्ट केफैसले को सही ठहराते हुए पत्नी मि याचिका को खारिज कर दिया है।

फैमिली कोर्ट के फैसले चुनौती देते हुए रायगढ़ की एक महिला ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर पति जे भरण पोषण की मांग की थी। हाई कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराया है। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पाया कि याचिकाकर्ता पत्नी अपनी मर्जी से पति से अलग रह रही है। पति से अलग रहने का कोई उचित कारण साबित भी नहीं कर सकी।

रायगढ़ की महिला ने अपने पति से भरण पोषण की मांग करते हुए फैमिली कोर्ट में आवेदन पेश किया था। आवेदन में बताया कि उनकी शादी 21 जून 2009 को हुई थी। 26 फरवरी 2011 को जुड़वां बेटा हुआ। पत्नी ने आरोप लगाया कि पति और उसके परिजन दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। बाद में पति ने उसे मायके में छोड़ दिया। उसने दावा किया कि वह आर्थिक संकट में है। पति भिलाई में कपड़े का व्यवसाय करता है और महीने की तकरीबन 70 हजार रुपए कमाई है। महिला ने पति से हर महीने 20 हजार रुपए भरण पोषण की मांग की थी।

पति ने पत्नी द्वारा लगाए आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि पत्नी बिना किसी वजह के अलग रह रही है और उसे व उसके माता-पिता को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। मामले की सुनवाई के बाद फैमिली कोर्ट ने महिला की अर्जी को यह कहते हुए खारिज कर दी थी उसके पास अलग रहने का कोई उचित कारण नहीं है।

महिला ने पति और उसके परिजनों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। इस मामले में जेएमएफसी कोर्ट ने पति और उसके परिजनों को बरी कर दिया था। फैमिली कोर्ट के आदेश में इसका भी उल्लेख किया गया था। हालांकि महिला ने जेएमएफसी कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। मामला अभीलंबित है

चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच में याचिका की सुनवाई हुई। फैमिली कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि तथ्यों से यह साफ है कि याचिकाकर्ता महिला अपनी इच्छा से पति से अलग रह रही है। जब तक वह अलग रहने का उचित कारण साबित नहीं करती, तब तक वह गुजारा भत्ता की हकदार नहीं हो सकती।

Next Story