Bilaspur High Court: डीजे की तेज आवाज से नहीं टक्कर से गिरा मकान... कलेक्टर ने हाई कोर्ट में दिया जवाब
Bilaspur High Court: कलेक्टर बिलासपुर ने शोथ पत्र पेश कर बताया कि जिस वाहन में डीजे लगा था, उससे बालकनी गिरी और इस तरह यह घटना घटी।

Bilaspur High Court
Bilaspur High Court: बिलासपुर: जिले के मल्हार में मकान का छज्जा गिरने से एक बच्चों की मौत और अन्य लोगों के घायल हो जाने की घटना को हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका स्वीकार कर सुनवाई की है। मंगलवार को चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस अरविंद कुमार वर्मा की बैंच में सुनवाई हुई। जिसमें पूर्व आदेश के अनुपालन में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने शपथपत्र पेश किया।
कलेक्टर ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मस्तूरी और अन्य विभाग के अधिकारियों की 3 सदस्यीय टीम ने जांच की है। जिसमें पाया है कि डीजे की कंपन के कारण बालकनी नहीं गिरी. जिस वाहन पर डीजे लगा था, उससे बालकनी गिरी और इस तरह यह घटना घटी। इस पूरे मामले में डीजे और वाहन मालिक सहित चालक पर प्रथम सूचना रिपोर्ट कर दी गयी है। पुलिस इस पूरे मामले की अलग जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 30 मार्च की रात मल्हार के केंवटपारा में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस के दौरान डीजे की तेज आवाज के कारण एक मकान की बालकनी गिर गई. जिससे नीचे खड़े कई लोग घायल हो गए। पांच लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें चार बच्चे हैं। इनमें से तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है, जबकि दो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मकान की बालकनी पुरानी और कमजोर थी, डीजे की तेज आवाज और कंपन के कारण वह गिर गई। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपन के कारण बालकनी गिरी। जबकि जांच समिति की रिपोर्ट को पेश करते हुए उप महाधिवक्ता शशांक ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि जिस वाहन में डीजे लगा था, उससे बालकनी गिरी और इस तरह यह घटना घटी।