Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court: बॉक्सिंग रिंग शराब पार्टी, हाई कोर्ट ने SECR के GM को किया तलब

Bilaspur High Court: बॉक्सिंग रिंग में रेक अफसरों की शराब पार्टी को लेकर हाई कोर्ट ने गम्भीरता से लिया है। डीविजन बेंच ने SECR के GM को किया तलब, जवाब के लिये जीएम ने मोहलत मांगी है।

Bilaspur High Court: बॉक्सिंग रिंग शराब पार्टी, हाई कोर्ट ने SECR के GM को किया तलब
X
By Gopal Rao

Bilaspur High Court: बिलासपुर। SECR के खेल अधिकारियों ने रेलवे के बॉक्सिंग रिंग को मयखाना बना दिया। रिंग में बैठकर शराब पार्टी की। मीडिया रिपोर्ट को गम्भीरता से लेते हुए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा से स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका के रूप में सुनवाई प्रारंभ की है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीडी गुरु की डीविजन बेंच ने SECR के GM को तलब किया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े जीएम ने मामले की जांच के बाद रिपोर्ट पेश करने समय मांगा। जनहित याचिका की अगली सुनवाई के लिए बेंच ने 31 अक्टूबर की तिथि तय कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि रेलवे के अधिकारियों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें देखा जा सकता है कि SECR के बॉक्सिंग रिंग में ज़ोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी ने अपना और अपने सहकर्मी का जन्मदिन मनाया। रिंग में बैठकर शराब पीने के बाद उन्होंने मांसाहारी भोजन भी किया। वायरल तस्वीरों में सभी के हाथ में बोतलें दिखाई दे रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खेल अधिकारियों की इस पार्टी की उपरोक्त तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें एसईसीआर जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी, कोच, सहायक कोच और विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के साथ ड्रिंक्स की चुस्कियां लेते नजर आ रहे हैं। कुछ समय पहले एसईसीआर जोन के स्पोर्ट्स सेल प्रभारी श्रीकांत पहाड़ी ने बॉक्सिंग क्लब में अपना और साथी कोच देवेंद्र यादव का जन्मदिन मनाया था। दोनों ने अपने साथी कोच और खिलाड़ियों को पार्टी में आमंत्रित किया था। उन्होंने मौके पर फिश फ्राई और चिकन पकाया, जिसके बाद उन्होंने बीयर और शराब पी। इस दौरान उन्होंने कुछ तस्वीरें भी क्लिक करवाईं, जिन्हें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।

डीविजन बेंच की कड़ी टिप्पणी

जनहित याचिका की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस बीड़ी गुरु की डीविजन बेंच में हुई। बेंच ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा आचरण घोर कदाचार तथा खेल प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए निर्धारित स्थान की पवित्रता के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है।

मीडिया रिपोर्ट के सम्बंध में जब डीविजन बेंच ने एसईसीआर. के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश से पूछताछ की गई तो उन्होंने मामले की विस्तृत जांच करने तथा हलफनामे के रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा। बेंच ने कहा कि महाप्रबंधक, एस.ई.सी.आर. सुनवाई की अगली तारीख से पहले विधिवत व्यक्तिगत हलफनामे के रूप में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें ऐसी जांच के परिणाम और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध प्रस्तावित या की गई कार्रवाई, यदि कोई हो, का उल्लेख करेंगे। जनहित याचिका की अगली सुनवाई के लिए बेंच ने 31 अक्टूबर की तिथि तय कर दी है। जाहिर है इसके पहले जीएम को शपथ पत्र के साथ कोर्ट में जानकारी पेश करनी होगी।

VC के जरिये रखी अपनी बात, जवाब के लिए समय मांगा

उप सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा को भारत संघ, प्रतिवादियों के स्थायी अधिवक्ता ऋषभ देव सिंह व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे SECR के महाप्रबंधक GM तरुण प्रकाश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए। एसईसीआर. के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने मामले की विस्तृत जांच करने तथा हलफनामे के रूप में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए समय मांगा।

ये हैं पक्षकार

1- भारत संघ सचिव, रेल मंत्रालय, नई दिल्ली।

2- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक, (जीएम एसईसीआर) बिलासपुर जोन, बिलासपुर।

3- सहायक महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर।

4- मंडल रेल प्रबंधक बिलासपुर मंडल, बिलासपुर।

5-प्रभारी, खेल प्रकोष्ठ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, बिलासपुर।

6-कोच स्पोर्ट्स सेल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन, बिलासपुर।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story