Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court: भारत माला परियोजना घोटाला: घोटालेबाज राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों की अग्रिम जमान्त याचिका खारिज...

Bilaspur High Court: भारत माला परियोजना घोटाले के आरोपी राजवीर अधिकारियों वा कर्मचारियों की अग्रिम जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

Bilaspur High Court
X

BILASPUR HIGH COURT

By Radhakishan Sharma

Bilaspur High Court: बिलासपुर. हाईकोर्ट ने भारतमाला परियोजना घोटाले के आरोपी राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की अग्रिम जमानत याचिकाएँ खारिज कर दी हैं. ये सभी अधिकारी ईओडब्ल्यू-एसीबी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के प्रकरण में आरोपी हैं.

चीफ जस्टिस रमेशचन्द्र सिन्हा के सिंगल बेंच ने इस मामले में सुनवाई की. जिन आरोपियों की याचिकाएं खारिज हुई हैं, उनमें तत्कालीन एसडीएम निर्भय कुमार साहू, लेखराम देवांगन, लखेश्वर प्रसाद किरन, शशिकांत कुर्रे, डी. एस. उइके, रौशन लाल वर्मा और दीपक देव शामिल हैं. साहू के अलावा बाकी सभी आरोपी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और पटवारी हैं. ईओडब्ल्यू और एसीबी ने इन अधिकारियों के खिलाफ भारतमाला परियोजना के भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने भूमाफिया से मिलीभगत कर कई गुना ज्यादा मुआवजा राशि दिलवाई. जिससे सरकार को करीब 600 करोड़ रुपये की हानि हुई है. इस मामले के उजागर होने के बाद राज्य सरकार ने सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है.

सिंगल बेंच में हुई सुनवाई के दौरान आरोपियों की ओर से अग्रिम जमानत के लिए दायर याचिकाओं पर बहस हुई. अदालत ने कहा कि, मामला गंभीर आर्थिक अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसकी जांच अभी जारी है. ऐसे में आरोपियों को अग्रिम जमानत देने से जांच प्रभावित हो सकती है, इसके साथ ही हाई कोर्ट ने सभी जमानत याचिकाओंको खारिज कर दिया है.

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story