Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 13 नक्सलियों को किया ढेर

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में बीजापुर में हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. बुधवार सुबह सर्चिंग ऑपरेशन में 3 नक्सलियों के शव और बरामद किए गए हैं. बता दें मंगलवार को कोरचोली के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 13 नक्सलियों को किया ढेर
X
By Neha Yadav

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में बीजापुर में हुए मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. बुधवार सुबह सर्चिंग ऑपरेशन में 3 नक्सलियों के शव और बरामद किए गए हैं. बता दें मंगलवार को कोरचोली के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई थी. जिसमे देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे.

आठ घंटे चली मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षाबालों को बीजापुर कोरचोली इलाके और लेन्द्रा के जंगलों में भारी संख्या में नक्सली के होने इस सूचना मिली थी पर सोमवार की रात डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा, बस्तर फाइटर, बस्तरिया बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली थी. जिसके बाद मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ 8 घंटे तक चली. मुठभेड़ के बाद सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. जिसमे देर शाम तक 10 नक्सलियों के शव बरामद हुए थे. रात होने के बाद सर्चिंग ऑप्रेशन रोक दिया गया था.

महिला 13 नक्सलियों का शव बरामद

बुधवार सुबह सुरक्षाबल सर्चिंग पर निकले. जवानों ने 3 और नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. 2 महिला समेत 13 नक्सलियों का शव बरामद किए हैं. बता दें घटनास्थल से AK-47, एलएमजी, ऑटोमेटिक हथियार सहित अन्य सामग्री जब्त की गई. फ़िलहाल सर्चिंग जारी है. बताया जा रहा कई नक्सली भाग निकले हैं. जिनकी तालाश की जा रही है.

19 अप्रैल को होना है मतदान

इस साल बस्तर और बीजापुर में अब तक 37 नक्सली मारे जा चुके हैं. बता दें सुकमा जिला बस्तर लोकसभा क्षेत्र में है यहाँ 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है. बस्तर सबसे ज्यादा नक्सल हिंसा से प्रभावित क्षेत्र है. बीते कुछ दिनों से लगातर नक्सलियों से मुठभेड़ चल रही है. बीते दिनों नक्सलियों ने पखवाड़े भर में मुखबिरी के शक में चार ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में दशहत में फैला हुआ है. ऐसे में वहां शांतिपूर्ण चुनाव कराना बड़ी चुनौती है.

बस्तर में सुरक्षित मतदान कराने के लिए न केवल छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय और पुलिस महकमा लगा हुआ है, बल्कि भारत निर्वाचन आयोग के अफसर भी बस्तर की तैयारी पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सीईओ रीना बाबा कंगाले लगातार तैयारियों का रिव्यू कर रही हैं, कहीं कमी है, उसे दुरूस्त करने के निर्देश दे रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story