Begin typing your search above and press return to search.

दुर्ग में सिर्फ स्टील नहीं, प्रत्याशियों की भी फैक्ट्री

By npg

 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 5 के प्रत्याशी इसी जिले से

रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट की वजह से दुर्ग का नाम देश में जाना जाता है। एशिया के इस सबसे बड़े स्टील प्लांट को देश की आजादी के कुछ साल बाद 1955 में प्रारंभ किया गया था। बीएसपी में ऐसे उत्कृष्ट स्टील का निर्माण किया जाता है कि उसकी पटरियों पर ट्रेनें दौड़ती है। भारतीय रेलवे के लिए पटरियों का काम सिर्फ बीएसपी करता है। इससे बीएसपी की अहमियत को समझा जा सकता है। बीएसपी में नौकरी के चलते देश के सारे राज्यों के लोग भिलाई में रहते हैं। इसलिए भिलाई को लघु भारत भी कहा जाता है। बीएसपी का कारखाना और टाउनशिप से दुर्ग जिला मुख्यालय की दूरी मुश्किल से 10 किलोमीटर है। मगर दुर्ग इस समय बीएसपी की वजह से नहीं, प्रत्याशियों को लेकर चर्चा में है। वो इसलिए कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से दुर्ग को मिलाकर पांच सीटों पर दुर्ग के ही प्रत्याशी उतारे गए हैं।

Next Story