Begin typing your search above and press return to search.

Budget 2025 LIVE Updates: FM निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं यूनियन बजट 2025, जानें पल-पल की अपडेट…

Union Budget 2025 Live Updates FM Nirmala Sitharaman Speech Today Income Tax Slabs Changes Aam Budget in Hindi

Budget 2025 LIVE Updates: FM निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं यूनियन बजट 2025, जानें पल-पल की अपडेट…
X
By Ragib Asim

Union Budget 2025 Live Updates FM Nirmala Sitharaman Speech Today Income Tax Slabs Changes Aam Budget in Hindi

Live Updates

  • 1 Feb 2025 12:53 PM IST

    जानिए.. क्‍या क्‍या सस्‍ता हुआ

    मोबाइल

    एलईडी, एलसीडी टीवी

    ईवी कार

    बैटरी

    भारत में बने कपड़े

    कैंसर की दवा

    कई तरह के खनिज

  • 1 Feb 2025 12:20 PM IST

    12 लाख रुपये तक आयकर में छूट के साथ ही वित्‍त मंत्री ने टैक्‍स के नए स्‍लैब में भी बदलाव की घोषणा की है।

    12 से 15 लाख 15 प्रतिशत

    15 से 20 लाख 20 प्रतिशत

    20 से 25 लाख 25 प्रतिशत

    25 से अधिक 30 प्रतिशत

  • 1 Feb 2025 12:14 PM IST

    12 लाख तक आयकर देने की जरुरत नहीं

    केंद्रीय मंत्री ने मध्‍य वर्ग को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगाने की घोषणा की है।

  • 1 Feb 2025 12:12 PM IST

    सीमा शुल्‍क में बदलाव

    वित्‍त मंत्री ने कहा कि जुलाई 2024 के बजट में घोषित सीमा शुल्क दरों की संरचना की व्यापक समीक्षा के एक भाग के रूप में इस बजट में 7 टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्ताव किया गया है।

  • बीमा क्षेत्र के लिए FDI 100 प्रतिशत
    1 Feb 2025 12:11 PM IST

    बीमा क्षेत्र के लिए FDI 100 प्रतिशत

    बीमा क्षेत्र के लिए FDI सीमा 74 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने की घोषणा। वित्‍त मंत्री ने कहा कि यह बढ़ी हुई सीमा उन कंपनियों के लिए उपलब्ध होगी जो भारत में पूरा प्रीमियम निवेश करती हैं। विदेशी निवेश से जुड़ी मौजूदा सुरक्षा और शर्तों की समीक्षा की जाएगी और उन्हें सरल बनाया जाएगा।

  • 1 Feb 2025 11:59 AM IST

    हटाई गई कस्टम ड्यूटी

    वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर में बड़ी राहत दी है। सरकार ने 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से हटाया गया। 6 लाइव सेविंग दवाओं पर 6 फीसदी कस्टम ड्यूटी रहेगी।

  • 1 Feb 2025 11:57 AM IST

    वित्त मंत्री ने नए इनकम टैक्स बिल का एलान किया है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले हफ्ते बिल लाया जाएगा। टैक्स पेयर्स की सुविधा के लिए इसे लाया जा रहा है। उन्‍होंने बताया जिस तरह हमारी सरकार ने भारतीय दंड संहित के स्‍थान पर भारतीय न्‍याय संहिता लागू की है। उसी तरह नया आयकर नियम लाया जाएगा, जो आम लोगों के लिए आसान होगा। 


  • 1 Feb 2025 11:48 AM IST

    जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच वर्षों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी।  जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाए जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है, जिसमें कुल परिव्यय में वृद्धि की गई है.”

  • 1 Feb 2025 11:45 AM IST

    बिजली सेक्टर रिफॉर्म

    वित्‍त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बिजली सेक्टर रिफॉर्म, इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन कैपिसिटी को बढ़ावा देने का प्रस्ताव किया है। भारत के लिए परमाणु एनर्जी मिशन का भी प्रस्ताव है। 100 गीगावाट परमाणु एनर्जी 2047 तक बनाने का प्रस्ताव। वित्‍त मंत्री ने कहा कि निजी सेक्टर के साथ साझेदारी के साथ इसे पूरा किया जाएगा।

    पीएम स्वनिधि स्कीम से 60 लाख स्ट्रीट वेंडर को फायदा पहुंचा है। उन्हें इस स्कीम के जरिए लोन मिला है। इस स्कीम को बढ़ाया जा रहा है। लोन की सीमा बढ़ाकर 30 लाख करने का प्रस्ताव किया जा रहा है।

  • 1 Feb 2025 11:36 AM IST

    मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार बढ़ेंगी

    • 'मेडिकल कॉलेज में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी। अगले साल मेडिकल कॉलेज में 10 हजार सीटें जोड़ी जाएंगी।'

    • 'सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर की सुविधा देगी। 2025-26 में 200 केंद्र बनाए जाएंगे।'

    • 'शहरी मजदूरों के हालात सुधारने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स के लिए चल रही पीएम स्वनिधि स्कीम की लोन लिमिट बढ़कर 30 हजार रुपए होगी।'

Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story