Begin typing your search above and press return to search.

हाई कोर्ट ने इस आधार पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा-2022 में शरीक होने का दिया आदेश

हाई कोर्ट ने इस आधार पर अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ PSC परीक्षा-2022 में शरीक होने का दिया आदेश
X
By NPG News

NPG NEWS

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 30 नवम्बर 2022 को राज्य सेवा परीक्षा 2022 के विभिन्न 189 पदों के लिए, जिसमे उप-जिलाधीश, जिला आबकारी अधिकारी एवं अन्य पदों की भर्ती हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया था। प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 थी एवं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2022 को आयोजित की जाएगी।

राज्य सेवा परीक्षा 2022 में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की आयु 01/01/2022 की स्थितिमें 21 वर्ष पूर्ण कर ली हो किन्तु 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है।

याचिकाकर्ता विकास गिडेयन की उम्र 01/01/2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक थी जिसके कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा याचिकाकर्ता का ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया गया,विकास गिडेयनने अधिवक्ता मतीन सिद्दीकी एवं घनश्याम कश्यप के माध्यम से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की जिसमे तर्क लिया गया था कि याचिकाकर्ता पूर्व में 7 वर्ष शिक्षाकर्मी के पद पर पंचायत विभाग में कार्य किया है जिसके लिए उन्हें उच्च आयु सीमा में 7 वर्ष की छूट मिलनी चाहिए। याचिका की सुनवाई 20 दिसंबर 2022 को जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू की एकलपीठ में हुई। याचिका के सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग को याचिकाकर्ता के राज्य सेवा परीक्षा 2022 मेंआवेदन को स्वीकार करने के निर्देश दिए गए|

Next Story