Begin typing your search above and press return to search.

CG IAS News: दुष्कर्म केस में फंसे छत्तीसगढ़ के युवा आईएएस ने कैडर चेंज के लिए सरकार के पास लगाई अर्जी

CG IAS News:

CG IAS News: दुष्कर्म केस में फंसे छत्तीसगढ़ के युवा आईएएस ने कैडर चेंज के लिए सरकार के पास लगाई अर्जी
X
By Sanjeet Kumar

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट ने कैडर चेंज कराने के लिए राज्य सरकार से एनओसी मांगी है। इसके लिए उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग में अर्जी लगाई है। पता चला है, वे तेलांगना जाना चाहते हैं। युवराज ने पिछले महीने ही तेलांगना कैडर की आईपीएस अधिकारी से रायगढ़ कोर्ट में शादी की थी। सादगी पूर्ण इस शादी की देश के सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा रही। नेशनल मीडिया में भी इसे काफी सुर्खिया मिली।

मगर सोशल मीडिया में शादी की चर्चा युवराज के लिए मुसीबत का सबब बन गया। उनके खिलाफ दिल्ली की एक युवती ने थाने में शिकायत कर दी कि युवराज ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। और अब शादी से भाग रहे हैं। युवराज ने उसका फोन रिसीव करना भी बंद कर दिया है। युवती ने युवा आईएएस पर कई गंभीर आरोप लगाई है।

उधर, आईएएस युवराज ने भी अपने गृह प्रदेश जयपुर में युवती के खिलाफ थाने में शिकायत की है। युवराज का कहना है कि दिल्ली में यूपीएससी के तैयारी के दौरान उनका युवती से संपर्क हुआ था। अब वो शादी करने के लिए तरह-तरह की धमकियां दे रही है। साथ ही ढाई करोड़ रुपए मांग रही है।

आईएएस युवराज के बारे में विस्‍तार से जानने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- हनी ट्रेप में फंसे छत्तीसगढ़ के आईएएस! युवती ने दिल्ली थाने में शोषण का केस दर्ज कराया तो आईएएस ने ब्लैकमेलिंग का

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के युवा आईएएस युवराज मरमट को हनी ट्रेप में फंसाने का मामला सामने आ रहा है। बताते हैं, दिल्ली की एक युवती ने वहां के थाने में शोषण की शिकायत की है। वहीं, युवराज ने जयपुर में युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है। युवराज 2022 बैच के ट्रेनी आईएएस हैं। इस समय वे रायगढ़ में असिस्टेंट कलेक्टर हैं। पता चला है, रायगढ़ में उन्होंने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया मगर यहां का मामला नहीं होने की वजह से ऐसा हो नहीं पाया। इस खबर को आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- सहायक कलेक्टर युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस पी. मोनिका से की कोर्ट मैरिज, सादगी से बंधे परिणय सूत्र में

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी युवराज मरमट आज 2022 बैच के तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका के साथ सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज कर परिणय सूत्र में बंधे। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने इस मौके नव विवाहित अधिकारी युगल को बधाई व शुभकामनाएं दीं। सीईओ जिला पंचायत जितेंदर यादव ने भी नवदम्पत्ति को अपनी शुभकामनाएं दीं। इस खबर को आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story