Begin typing your search above and press return to search.

CG Advocate General Vivek Sharma Biography: पिता जस्टिस, बेटा AG: नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा के पिता रहे हैं हाईकोर्ट जस्टिस, भाई–बहन भी हैं जज, जानिए उनके बारे में

CG Advocate General Vivek Sharma Biography: बिलासपुर हाई कोर्ट में राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता बनाए गए विवेक शर्मा का पूरा परिवार न्यायिक सेवा से जुड़ा हुआ है। उनके पिता बिलासपुर हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश हैं। उनके भाई-बहन जज हैं। उनके बहनोई उपमहाधिवक्ता हैं।

CG Advocate General Vivek Sharma Biography: पिता जस्टिस, बेटा AG: नए महाधिवक्ता विवेक शर्मा के पिता रहे हैं हाईकोर्ट जस्टिस, भाई–बहन भी हैं जज, जानिए उनके बारे में
X
By Radhakishan Sharma

CG Advocate General Vivek Sharma: बिलासपुर। विवेक शर्मा के पिता हाईकोर्ट के जस्टिस रहे तो वही उनके भाई-बहन वर्तमान में न्यायिक सेवा में है। विवेक शर्मा ने प्रेक्टिस चुनी और वकालत करते हुए आज राज्य के प्रथम विधि अधिकारी महाधिवक्ता के पद पर पहुंचे।

विवेक शर्मा बिलासपुर जिले के ही मूल निवासी हैं। बिलासपुर के तखतपुर तहसील अंतर्गत आने वाला ग्राम मेंड्रा विवेक शर्मा का गृहग्राम है। विवेक शर्मा के पिता जस्टिस राधेश्याम शर्मा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहें। उन्होंने सिविल जज के तौर पर अपनी न्यायिक सेवा शुरू की थी। हाईकोर्ट जज बनने से पहले विधि विभाग के प्रमुख सचिव रहे। खास बात यह है कि महाधिवक्ता का चयन भले ही राज्य सरकार के पसंद से होता हो पर उनकी नियुक्ति आदेश में हस्ताक्षर प्रमुख सचिव विधि विभाग का होता है। प्रमुख सचिव विधि विभाग रहते विवेक शर्मा के पिता राधेश्याम शर्मा ने भी महाधिवक्ता के पद पर नियुक्ति के लिए कभी आदेश जारी किया होगा। पर उन्होंने यह नहीं सोचा होगा कि उनके बाद इसी कुर्सी पर बैठा कोई अन्य न्यायिक अधिकारी उनके बेटे को महाधिवक्ता बनाने के लिए आदेश जारी करेंगे । विधि विभाग के प्रमुख सचिव से पदोन्नत होने के बाद राधेश्याम शर्मा हाईकोर्ट के जस्टिस बने।

हाईकोर्ट जस्टिस से सेवानिवृत्त होने के पश्चात तीन साल तक राज्य सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष रहें। बता दे कि अपने पिता की संतानों में विवेक शर्मा सबसे बड़े पुत्र हैं। विवेक शर्मा के भाई अभिषेक शर्मा सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक शर्मा विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव और रेलवे मजिस्ट्रेट भी रहे हैं। विवेक शर्मा की बहन विभा पांडे जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांकेर हैं। उनकी बहन के पति विनय पांडे भी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उपमहाधिवक्ता हैं।

Next Story