Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live: बिहार की 40 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर
Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live:
Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live: बिहार। कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश के 543 सीटों वोटिंग हुई है. जिसमे से बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान हुआ.2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य के 40 सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर अपनी जीत हासिल की थी. जिसमे से भाजपा को 17, जदयू को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. वहीं लालू यादव के पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था. इस बार राजद के हाथ कितनी सीटें आती है इसका पता चार जून को चल जाएगा.. नीचे देखें 4 जून की Bihar लोकसभा चुनाव के परिणाम live...
Live Updates
- 4 Jun 2024 6:19 AM GMT
जेडीयू के अजय मंडल 41705 वोट से आगे
भागलपुर लोकसभा सीट पर 9 चरण की वोटों की गिनती हो चुकी है. भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल 41705 वोटों के साथ सबसे आगे हैं.
- 4 Jun 2024 5:39 AM GMT
चिराग पासवान 20000 से ज्यादा वोटों से आगे
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पांचों सीट पर है. वहीँ हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान 20000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.
- 4 Jun 2024 5:10 AM GMT
सारण से रोहिणी आचार्य आगे निकली
बिहार की सारण सीट से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य आगे चल रही है. इस सीट पर रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है.