Begin typing your search above and press return to search.

Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live: बिहार की 40 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर

Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live:

Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live: बिहार की 40 सीटों पर कौन है आगे, कौन पीछे, किसने मारी बाजी, जाने पल-पल का पूरा अपडेट NPG.NEWS पर
X

Bihar LokSabha Chunav 2024

By Neha Yadav

Bihar LokSabha Chunav 2024 Result Live: बिहार। कल 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के लिए देश के 543 सीटों वोटिंग हुई है. जिसमे से बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर कुल 7 चरणों में मतदान हुआ.2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य के 40 सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर अपनी जीत हासिल की थी. जिसमे से भाजपा को 17, जदयू को 16, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को 6 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. वहीं लालू यादव के पार्टी का खाता भी नहीं खुल पाया था. इस बार राजद के हाथ कितनी सीटें आती है इसका पता चार जून को चल जाएगा.. नीचे देखें 4 जून की Bihar लोकसभा चुनाव के परिणाम live...

Live Updates

  • 4 Jun 2024 1:12 PM GMT

    मुंगेर में जेडीयू के ललन सिंह जीते 

    मुंगेर लोकसभा सीट से जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जीत गए हैं. उनका मुकाबला आरजेडी प्रत्याशी अनीता कुमारी से था. 

  • 4 Jun 2024 1:10 PM GMT

    दरभंगा में डेढ़ लाख वोट से जीती बीजेपी

    दरभंगा लोकसभा सीट पर बीजेपी को भारी मतों से जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर ने 178156 वोट से राजद प्रत्याशी ललित कुमार यादव को हरा दिया है.

  • 4 Jun 2024 1:07 PM GMT

    पाटलिपुत्र से मीसा भारती की जीत हुई

    पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर लालू प्रसाद यादव की बेटी आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती जीत गयी है. मीसा भारती को 84 हजार वोटों से जीत मिली है. 

  • 4 Jun 2024 1:04 PM GMT

    नवादा में 60 हजार वोट से बीजेपी आगे 

    नवादा लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत तय है. बीजेपी प्रत्याशी विवेक ठाकुर आरजेडी के श्रवण कुशवाहा से 60 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं. 


  • 4 Jun 2024 1:02 PM GMT

    अररिया से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह जीते 

    अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी को जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह 20094 वोटों से जीत गए हैं. प्रदीप सिंह का मुकाबला आरजेडी के शाहनवाज से था.

  • 4 Jun 2024 1:00 PM GMT

    काराकाट में एनडीए की हार

    बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने हार मान ली है. उन्होंने एक्स पर लिखा "क्या हार में, क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं संघर्ष पथ पर जो मिला, यह भी सही, वह भी सही. जनता का निर्णय सर आंखों पर। चुनाव में दिन-रात एक कर मेहनत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं के प्रति ह्रदय से आभार. 

  • 4 Jun 2024 11:04 AM GMT

    चिराग पासवान 1.50 लाख वोटों से आगे

    हाजीपुर लोकसभा सीट से लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान करीब 1.50 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.  चिराग पासवान ने कहा "5 सीटें हम लड़े और 5 की 5 सीटें जीते हैं। गृह मंत्री ने पार्टी के प्रदर्शन पर हमें बधाई दी, NDA की बैठक का भी जिक्र किया. कल NDA की बैठक है, हम उस बैठक में जाएंगे"

  • 4 Jun 2024 10:33 AM GMT

    LJP प्रमुख चिराग पासवान ने मनाया जश्न 

    बिहार के LJP (रामविलास) पांच सीट से आगे है. इन सीटों पर LJP की जीत तय है. इस लेकर LJP (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान के अपने आवास पर जश्न मना रहे हैं. 


  • 4 Jun 2024 10:12 AM GMT

    वाल्मीकि नगर जेडीयू की जीत हुई

    वाल्मीकि नगर सीट पर जेडीयू की जीत हुई है. जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार ने आरजेडी के दीपक यादव को हराकर जीत गए हैं.  



  • 4 Jun 2024 10:09 AM GMT

    पश्चिम चंपारण में बीजेपी जीती 

    पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी को जीत मिली है.बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल ने कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को हरा दिया है. 



     



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story