Begin typing your search above and press return to search.
SAS Transfer: फटाफट रिलीविंगः ट्रांसफर के अगले दिन सरकार ने किया इन राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को कार्यमुक्त, अब जोर-जुगाड़ नहीं
SAS Transfer: छत्तीसगढ़ में पहले पंजीयन विभाग ने ऐसा किया। थोक में पंजीयन अधिकारियों का ट्रांसफर किया और वे कहीं से एप्रोच भिड़ा फोन-फान कराए मंत्री ओपी चौधरी ने उन्हें रिलीव कर दिया। अब सामान्य प्रशासन विभाग भी यही तरीका आजमाया गया है। कल देर शाम ट्रांसफर हुआ और आज मंत्रालय खुलते ही जीएडी ने रिलीव कर दिया। एनपीजी न्यूज ने जीएडी के ट्रांसफर आदेश को ओवरलुक करते हुए रिलीव न होने की खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद जीएडी के अफसर एक्शन मोड में आ गए हैं।

SAS Transfer: रायपुर। ट्रांसफर आर्डर जारी होने के 24 घंटे के भीतर अफसरों को रिलीव कर दिया गया है। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है, वरना ट्रांसफर आर्डर जारी होने के बाद महीनों तक अफसर पुराने स्थान पर जमे रहते हैं, कल देर शाम ट्रांसफर हुआ और आज मंत्रालय खुलते ही जीएडी ने रिलीव कर दिया। एनपीजी न्यूज ने जीएडी के ट्रांसफर आदेश को ओवरलुक करते हुए रिलीव न होने की खबर प्रकाशित की थी। उसके बाद जीएडी के अफसर एक्शन मोड में आ गए हैं।
पढ़िये यह खबर- जीएडी सचिव के आदेश का माखौल: ट्रांसफर के 3 महीने बाद भी अपर कलेक्टर ने मंत्रालय में नहीं किया ज्वाईन...
Next Story