रायगढ़ एक्सिस बैंक डकैती मामला: सीएम ने की पुलिसकर्मियों की तारीफ, डकैती को सुलझाने वाली पुलिस को मिलेगा विशेष प्रोत्साहन...
Raigarh Axis Bank Robbery रायपुर। रायगढ़ में हुई चर्चित एक्सिस बैंक डकैती मामले में सीएम भूपेश ने डकैती सुलझाने वाली पुलिस की सराहना की। साथ ही जांच में शामिल पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करने की बात कही।
सीएम भूपेश ने बधाई देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को विशेष प्रोत्साहन देने की घोषणा भी की है। इस दौरान रायगढ़ और बलरामपुर एसपी सहित पुलिसकर्मियों ने सीएम का आभार जताया।
पढ़ें पूरी खबर...
रायगढ़ बैंक डकैती खुलासा: 24 घंटे के भीतर पकड़े गए आरोपी, कंट्रोल रूम को IG-DIG ने बना रखा था वार रूम, CM भूपेश बघेल ने थपथपाई पुलिस की पीठ
रायगढ़। एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में रायगढ़ पुलिस को 24 घंटे के भीतर अभूतपूर्व सफलता हाथ लगी है। रायगढ़ पुलिस टीम ने मामले में शत प्रतिशत बरामदगी करते हुये “शेरघाटी गैंग” बिहार के 5 डकैतों को कैश, गोल्ड, हथियार एवं घटना में प्रयुक्त ट्रक, क्रेटा वाहन के साथ हिरासत में लिया गया है।
दरअसल, 19 सितम्बर की सुबह रायगढ़ जिले के ढिमरापुर रोड़ स्थित एक्सिस बैंक में हथियारबंद आरोपियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिए जाने की सूचना मिलते ही रायगढ़ रेंज डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसएसपी रायगढ़ सदानंद कुमार व जिले के अन्य पुलिस अधिकारीगण वारदात स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया गया। तत्काल एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा जिले में नाकेबंदी लगवाई गई और सीमावर्ती जिलों से भी जानकारी साझा कर नाकेबंदी और आरोपियों की पतासाजी के पाइंट दिये गये । मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं आईजी बिलासपुर अजय यादव तथा डीआईजी रामगोपाल गर्ग द्वारा कमान संभालते हुये अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया एवं आईजी अजय यादव द्वारा अन्य जिलों से काबिल अधिकारियों की टीम बुलाई गई। पढ़ें पूरी खबर...
CG News: रायगढ़ बैंक डकैती के आरोपियों का Video आया सामने, देखिए ट्रक के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में भर कर रखे थे करोड़ों रुपये और सोना
CG News रायगढ़/बलरामपुर। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में पांच आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने मंगलवार की रात एक बजे पकड़ा। दो आरोपियों को पुलिस ने क्रेटा और तीन आरोपियों को ट्रक से पकड़ा गया। ट्रक सवार आरोपियों के पास से डकैती की नगदी रकम और सोना बरामद कर लिए गए है। बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी बोरी में भरे रुपयों को उतारते हुए दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...