Begin typing your search above and press return to search.

CG News: रायगढ़ बैंक डकैती के आरोपियों का Video आया सामने, देखिए ट्रक के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में भर कर रखे थे करोड़ों रुपये और सोना

CG News: रायगढ़ बैंक डकैती के आरोपियों का Video आया सामने, देखिए ट्रक के अंदर प्लास्टिक की बोरियों में भर कर रखे थे करोड़ों रुपये और सोना
X
By Sandeep Kumar

CG News रायगढ़/बलरामपुर। रायगढ़ के एक्सिस बैंक में हुई डकैती मामले में पांच आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने मंगलवार की रात एक बजे पकड़ा। दो आरोपियों को पुलिस ने क्रेटा और तीन आरोपियों को ट्रक से पकड़ा गया। ट्रक सवार आरोपियों के पास से डकैती की नगदी रकम और सोना बरामद कर लिए गए है। बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी बोरी में भरे रुपयों को उतारते हुए दिख रहे हैं। नीचे देखें वीडियो...

मंगलवार (19 सितंबर) की सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच एक्सिस बैंक में आधा दर्जन डकैतों ने हथियार के दम पर मैनेजर को जख्मी कर चार करोड़ 19 लाख नगदी, तीन किलों सोना करीब 5 करोड़ 62 लाख की डकैती कर फरार हो गए थे। इस घटना के बाद आईजी अजय यादव, डीआईजी रामगोपाल गर्ग एसपी सदानंद मौके पर पहुंचे थे। सीसीटीवी में आरोपियों की फुटेज के बाद पुलिस ने रायगढ़, बलरामपुर सहित बिलासपुर संभाग की पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए थे। पुलिस को आशंका थी कि सभी डकैत झारखंड औऱ बिहार के हो सकते है। आईजी अजय यादव के निर्देश पर बलरामपुर एसपी लाल उमेद सिंह भी इस घटना पर लगातार नजर बनाए हुए थे। पुलिस को मंगलवार घटना वाली रात जानकारी मिली कि सीसीटीवी में दिखाई दे रही क्रेटा को बलरामपुर में देखा गया है। तत्काल पुलिस हरकत में आई और रामानुजगंज के पास क्रेटा को घेराबंदी कर रुकवाया गया। क्रेटा कार सवार दो डकैत को पकड़ा गया।

दोनों डकैतों से पूछाताछ में अपने अन्य साथियों को ट्रक में नगदी रख भागने की जानकारी दी। पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की रात 1 बजे बलरामपुर से 40 किलोमीटर दूर रंका झारखंड से ट्रक के साथ तीन आरोपी को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से डकैती की पूरी रकम भी बरामद की गई है। साथ ही दो हैंडमेड वैपन भी बरामद की गई है।

सभी आरोपी शातिर थे और उन्हें पता था कि डकैती के बाद उन्हें पुलिस तलाशेगी। पुलिस से बचने तीन आरोपी ट्रक में नगदी रख झारखंड की ओर जा रहे थे। इस दौरान बलरामपुर पुलिस ने सभी को दबोच लिया।

इस डकैती कांड में लगभग 10 आरोपी शामिल है। पांच पकड़े गए, पांच फरार है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। बलरामपुर पुलिस ने सभी आरोपियों को रायगढ़ पुलिस को सौंप दिया है। पकड़े गए आरोपी झारखंड और बिहार के है। रायगढ़ पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले में खुलासा कर इसकी जानकारी मीडिया को देगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story