Begin typing your search above and press return to search.

CG-टीआई सस्पेंड, एसडीओपी को नोटिस: रतनपुर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई...

CG-टीआई सस्पेंड, एसडीओपी को नोटिस: रतनपुर मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

बिलासपुर: रतनपुर के मामले में विभिन्न संगठनों के ज्ञापन और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बिलासपुर द्वारा मामले की संज्ञान लेते हुए ASP राहुल देव के नेतृत्व में घटनाक्रम की निष्पक्षता जांच के लिए एक टीम गठित की गई थी। जांच रिपोर्ट कल SP को सौप दिया गया था। आज अदालत में लगी जमानत आवेदन पर पुलिस प्रतिवेदन के साथ मामले के विवेचक द्वारा एएसपी के जांच बिंदुओं को भी शामिल किया गया, जिसमें मामले की संदेहिया को जमानत दिए जाने का पक्ष लिया गया।

पुलिस की तरफ से अभियोजन के वकील ने कोर्ट को मामले के जांच में प्रार्थी के आरोपों में विरोधभास पाया जाना बताया। उन्होंने पुलिस की तरफ से जमानत पर कोई आपत्ति होना नहीं बताया। मामला अभी कोर्ट में होने के कारण अभी जांच का डिटेल्स नहीं दिया जा रहा हैं।


जांच में कृष्णकांत सिंह, तत्कालिन टीआई रतनपुर की लापरवाही पाया गया है। रिपोर्ट आधार पर पुलिस अधीक्षक द्वारा कृष्णकांत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

जांच आदेशित करते ही कृष्णकांत सिंह को लाईन अटैच किया गया था। पृथक से पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल को जो उस समय थाने में उपस्थित थे, उनके द्वारा भी वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण तथ्यों की जानकारी से अवगत न कराने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।

CG News-रतनपुर मामले में रेप पीड़िता की मां को मिली जमानत, इन तर्को को सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश ने सुनाया फैसला...

बिलासपुर। बिलासपुर जिले के रतनपुर में दुष्कर्म पीड़िता की मां को पॉक्सो के मामले में जमानत मिल गई। थोड़ी देर पहले विशेष न्यायधीश पॉक्सो की अदालत ने जमानत स्वीकार करते हुए 15 हजार रुपये के बांड पर जमानत मंजूर किया है। अदालत का आदेश आते ही कोर्ट परिसर में मौजूद पीड़िता के परिजनो व हिंदूवादी संगठनों में खुशी की लहर फैल गई। पूरी खबर पढ़ें...

ब्रेकिंग न्यूज : रतनपुर टीआई लाइन अटैच, एसपी ने एडिशनल एसपी के नेतृत्व में बनाई जांच कमेटी, स्व स्फूर्त शहर बंद

बिलासपुर. रेप पीड़िता की विधवा मां के खिलाफ की गई कार्रवाई के विरोध में आज रविवार को रतनपुर शहर स्व स्फूर्त बंद है. इधर, लोगों की नाराजगी को देखते हुए एसपी संतोष सिंह ने रतनपुर टीआई कृष्णकांत सिंह को लाइन अटैच कर दिया है. वहीं, एएसपी ग्रामीण के नेतृत्व में एक जांच टीम बनाई है. पढ़ें पूरी खबर...

बिरनपुर न बन जाए रतनपुर : रेप पीड़िता की मां की गिरफ्तारी से लोगों में आक्रोश, 500 से ज्यादा लोगों ने थाना घेरा, कल बंद का आह्वान

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सांप्रदायिक टकराव के हालात बन रहा है. इस बार रतनपुर क्षेत्र में पुलिस की द्वेषपूर्वक कार्रवाई के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है. नाराज लोगों ने शनिवार शाम को रतनपुर थाने का घेराव कर दिया. रविवार को रतनपुर बंद का आह्वान किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...


Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story