Begin typing your search above and press return to search.

CG-प्रवीण सोमानी अपहरणकर्ताओं को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए चर्चित कारोबारी के अपहरण की कहानी....

CG-प्रवीण सोमानी अपहरणकर्ताओं को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया फैसला, जानिए चर्चित कारोबारी के अपहरण की कहानी....
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। साल 2020 में हुए कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपहरण में शामिल 12 आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 8 जनवरी 2020 को प्रवीण सोमानी का अपहरण राजधानी से हुआ था। अपहरण के बाद से ही राजधानी पुलिस लगातार अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही थी। घटना के 13 दिनों बाद कारोबारी को सकुशल रिहा कराने में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई थी। इस चर्चित अपहरणकांड में शामिल डॉक्टर सहित 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

जानिए सोमानी अपहरणकांड

8 जनवरी 2020 में व्यवसायी प्रवीण सोमानी का अपहरण सिलतरा इलाके से हुआ था। सिलतरा स्थित अपनी फैक्ट्री से घर के लिए निकले थे। इसी दौरान अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया था। इस अपहरण कांड में चंदन सोनार गैंग का नाम सामने आया था। ये गिरोह मूलतः बिहार से है, और देश के कई बड़े व्यापारियों के अपहरण कांड में इनकी भूमिका भी रही है। व्यवसायी के अपहरण की घटना के बाद से ही 2020 में डीजीपी रहे डीएम अवस्थी के निर्देश पर SSP आरिफ शेख के नेतृत्व में 60 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की एक विशेष टीम तैयार की गयी थी। घटना के बाद से ही पुलिस व्यवसायी की खोज करते हुये उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात सहित पांच राज्यों में छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी से घबराकर अपहरणकर्ता व्यवसायी प्रवीण सोमानी को उत्तरप्रदेश के फैजाबाद में छोड़कर फरार हो गये थे।

रायपुर पुलिस ने इस मामले में गैंग के सदस्य अनिल चौधरी, मुन्ना कालिया और प्रदीप बाबू सहित 1 दर्जन शातिर आरोपियों को यूपी बिहार और ओडिशा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अपहरणकांड में मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी को होना बताया था। पप्पू चौधरी मुंबई के व्यापारी के अपहरण मामले में गुजरात की जेल में बंद है।

जानिए कौन है सुनार गैंग का पप्पू चौधरी

पप्पू चौधरी चंदन सुनार गैंग का शातिर सदस्य है। पप्पू चौधरी को गुजरात की वापी पुलिस ने मुंबई के हीरा कारोबारी के अपहरण के एवज में 30 करोड़ की फिरौती की रकम लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। उसके बाद से पप्पू चौधरी सूरत जेल में बंद है। चंदन सुनार गैंग के कुख्यात सदस्य पप्पू चौधरी के खिलाफ देश के कई राज्यों में दर्जनों गंभीर केस दर्ज हैं। प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में पप्पू चौधरी भी शामिल था

कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, अपहरणकर्ताओं के लिए करता था ये काम…

रायपुर 20 अप्रैल 2020. चर्चित कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड के छटवें आरोपी को भी राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी का नाम डॉ आफताब अहमद है. दरअसल राजधानी पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रवीण सोमानी अपहरणकांड का छटवां आरोपी यूपी के अंबेडकर नगर में छुपा हुआ है. जिसके आधार पर रायपुर से छह टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी पहुंची. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस सिंघम शैली की बजाय सोशल पुलिसिंग पर फोकस करे, तो मिलेगा बेहतर रिजल्ट, प्रवीण सोमानी किडनेपिंग केस रही सबसे बड़ी चुनौती…रायपुर SSP के रूप में आखिरी दिन IPS आरिफ शेख का एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

रायपुर 29 जून 2020। 18 महीने की शानदार पारी खेलकर IPS आरिफ शेख बतौर रायपुर SSP विदा हो रहे हैं। …अब वो EOW-ACB के चीफ होंगे। कामयाबी और सतकर्ता के लिहाज से उनका ये कार्यकाल राजधानी के लिए मिसाल भी है और यादगार भी। …फिर चाहे बात नामुकिन को मुमकीन कर दिखाने वाला प्रवीण सोमानी किडनैपिंग केस हो या फिर टाटीबंध नारियल व्यापारी मर्डर केस…..। बताने और जताने के लिए रायपुर पुलिस के पास पिछले डेढ़ साल में कामयाबी के ढेरों आंकड़े हैं….लेकिन खुद अपने इस कार्यकाल पर DIG आरिफ क्या बोलते हैं… आइये पढ़ते हैं NPG के साथ उनकी बातचीत के अंश….पढ़ें पूरी खबर...

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story