Begin typing your search above and press return to search.

CG छत्‍तीसगढ़ के मिशनरी बोर्डिंग स्‍कूल में रुह कंपा देने वाली घटना: गेंद फूटने की 45 बच्‍चों को मिली ऐसी सजा की सुनकर कांप जाएगा दिल

Heart-wrenching incident in CG Chhattisgarh's Missionary Boarding School

CG छत्‍तीसगढ़ के मिशनरी बोर्डिंग स्‍कूल में रुह कंपा देने वाली घटना: गेंद फूटने की 45 बच्‍चों को मिली ऐसी सजा की सुनकर कांप जाएगा दिल
X
By Sanjeet Kumar

सूरजपुर। प्रतापुर के जगन्नाथपुर मिशन स्कूल में खेलते समय बच्‍चों से गेंद फूट गई। इसकी वजह से स्‍कूल के 45 बच्‍चों को ऐसी सजा भुगतनी पड़ी जिसे सुनकर आप का कलेजा निकल जाएगा। घटना 28 अगस्‍त की है, जब क्षेत्र के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो बीईओ से शिकायत की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई इसके आधार पर सुपरिटेंडेंट फादर पीटर सैडम को सस्‍पेंड कर दिया गया है।

दरअसल घटना 28 अगस्‍त की है। बच्‍चे फुटबॉल खेल रहे थे, इसी दौरान गेंद फूट गई। इस बात की जानकारी पीटर सैडम को हुई तो वे बहुत नाराज हुए। बच्‍चों को कड़ी फटकार लगाते हुए पूरे 45 बच्‍चों का खाना बंद कर दिया। बच्‍चों को दो दिन तक खाने के लिए कुछ नहीं दिया। बच्‍चे दो दिन तक चॉकलेट और बिस्किुट खाकर किसी तरह गुजारा करते रहे। बच्चों ने बताया कि फुटबॉल फूट जाने से फादर नाराज हो गए हैं और हमारा खाना-पीना बंद कर दिया है। इसके बाद लोगों ने भी बच्चों को खाने के लिए बिस्कुट दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने बच्चों की बातें रिकॉर्ड कर लीं, तो कुछ ने वीडियो बना लिया था। ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया। इसके बाद बीईओ और थाना प्रभारी जांच के लिए हॉस्टल पहुंचे। जांच में शिकायत सही पाई गई।

बताया जा रहा है कि इस मिशनरी स्‍कूल में 141 स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इनमें से ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से हैं। हॉस्टल में केवल 21 सीटें हैं, लेकिन वहां 45 बच्‍चे हैं। सूत्रों के अनुसार 21 बच्चों को सिर्फ दो कमरों के हॉस्टल में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- महिला पटवारी बोली, मेरा तो काम करों राकेश, फ्री फोकट में अपना काम करवा रहे हो...रिश्वत मांगते महिला पटवरी का वीडियो वायरल

मनेन्द्रगढ़। महिला पटवारी का रिश्वत मांगते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में पटवारी रिश्वत की मांग करते हुए दिख रही है। महिला पटवारी का नाम मीनू कौरव है और रजिस्ट्री के लिए चौहद्दी बनाने के नाम पर युवक से रिश्वत ले रही है। ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ के पटवारी सह आवास कोड़ा का है। वीडियो में महिला पटवारी मीनू कौरव रजिस्ट्री की चौहद्दी के लिए आए राकेश नाम के व्यक्ति को बोल रही है कि तुम अपना काम तो करवा लिए, मेरा भी तो काम करो, दुकान में 500-500 सौ के नोट नहीं थे क्या, जो 100 के नोट लाए हो। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढें- भाजपा का काला चिट्ठा: आरोप पत्र से पहले कांग्रेस ने जारी किया भाजपा का काला चिट्ठा

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा आरोप पत्र लाने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को प्रदेश सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेंगे। अरोप पत्र जारी होने से पहले ही कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा का काला चिट्ठा जारी कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश मुख्‍यालय राजीव भवन में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने 212 बिंदुओं वाला भाजापा का काला चिट्ठा जारी किया।कांग्रेस मुख्‍यालय में आज आयोजित प्रेसवार्ता में कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल तक भाजपा का कुशासन रहा है। केंद्र सरकार के काले कारनामे जनता को जानना जरूरी है। भाजपा झूठ की राजनीति को बढ़ावा देती है। केंद्रीय मंत्री भी यहां आकर गलत बयानबाजी करते हैं। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का देश में असली चरित्र आदिवासी और दलित विरोधी है। कुमारी सैलजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को लेकर 5 साल बाद भी उत्साह दिख रहा है। उन्‍होंने कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से डराया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस किसी से नहीं डरती, न ही हमारे नेता डरते हैं और न ही राज्य की जनता डरती है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढें- RSS और भाजपा की बड़ी बैठक, अरुण कुमार और बीएल संतोष के साथ पदाधिकारियों की बैठक में ऐसी रणनीति

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस के मुख्यालय जागृित मंडल में कुछ ही देर पहले एक महत्वपूर्ण बैठक खत्म हुई है। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के अलावा जो महत्वपूर्ण शख्स मौजूद थे, वे अरुण कुमार हैं। आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार के पास भाजपा और आरएसएस के बीच समन्वय की जिम्मेदारी है। बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक दीपक बिस्पुते, प्रांत संघ चालक डॉ. पूर्णेंदु सक्सेना, प्रांत प्रचारक प्रेम सिदार और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी मौजूद थे। इस बैठक में आरएसएस और भाजपा के बीच समन्वय पर बात हुई। 2018 के चुनाव में भाजपा की हार के पीछे एक बड़ी वजह यह सामने आई थी िक भाजपा के ही कैडर बेस्ड कार्यकर्ता घर बैठ गए। इनमें आरएसएस के स्वयंसेवकों की बड़ी भूमिका मानी गई थी। दरअसल, 15 साल की सरकार के दौरान आरएसएस के सुझावों को दरकिनार किया गया। खासकर प्रत्याशी चयन के दौरान यह बात प्रमुखता से उभरी जब भाजपा ने आरएसएस की ओर से जिन सीटों पर टिकट बदलने की सिफारिश की थी, वहां रिपीट किया गया। इसके बाद भाजपा पर मनमानी का आरोप लगाकर आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने सहयोग नहीं दिया। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढें- छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस भावना गुप्ता को मिला इंटरनेशनल आईएसीपी अवार्ड, जानें छत्तीसगढ़ की इस महिला IPS के बारे में

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईपीएस भावना गुप्ता को आईएसीपी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आज सुबह ही अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस ( आईएसीपी) ने यह अवार्ड पाने वाले दुनिया भर के 40 पुलिस अधिकारियों के नामों की घोषणा की। सूची में देश भर में इकलौती आईपीएस भावना गुप्ता का हीं नाम हैं। उन्हें यह अवार्ड 17 अक्टूबर को अमेरिका के सेंडिगो सिटी में प्रदान किया जाएगा। वह छत्तीसगढ़ राज्य में आईएसीपी अवार्ड पाने वाली तीसरी आईपीएस व पहली महिला आईपीएस बनी हैं। इससे पूर्व आरिफ शेख व संतोष सिंह को यह अवार्ड मिल चुका है। इस खबर को विस्‍तार से पढ़नें के लिए यहां क्‍लीक करें


Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story