Bilaspur News: हाई कोर्ट रोड पर देर रात युवाओं का डरावना हुड़दंग, गाड़ियां खड़ी कर बीच सड़क में मस्ती का वीडियो वायरल
npg.news

Bilaspur News: बिलासपुर। न्यायधानी में युवाओं के हुड़दंग का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें युवाओं का ग्रुप ओवरब्रिज के ऊपर बीच सड़क में गाड़िया खड़ी कर डांस कर रहे हैं। सोशल मीडिया में वीडियो वाइरल होने के बाद पुलिस ने युवाओं को चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
न्यायधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुछ युवाओं का ग्रुप महाराणा प्रताप चौक के ओवरब्रिज के ऊपर देर रात इक्कठा हुआ। जिसके बाद सभी तालियां बजा कर व हुल्लड़ कर डांस करने लगे। इनमे एक युवक बीच सेंटर में नाच रहा है। बाकी सब उसके चारों तरफ नाच रहे हैं। गाड़ियों की हैंडलाइट भी जल रही है। इसी बीच एक लड़के को दूसरा लड़का कंधे पर उठा कर भी नाच रहा है। काफी टाइम तक युवाओँ का झुंड वहां हुड़दंग मचाता रहा। जिसका वीडियो भी उनमें से ही किसी ने बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में डाला था। जहाँ से वीडियो वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि युवा किसी का जन्मदिन मनाने को इकठ्ठा हुए थे। जैसे ही वीडियो पुलिस तक पहुँची तो वीडियो में डांस करते नजर आ रहे युवक कुदुदंड निवासी नवीन तिवारी व उसके साथियों के ऊपर सिविल लाइन पुलिस ने धारा 143,283,341, आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। और आरोपियो की तलाश की जा रही है। यहां देखिए वीडियो...
