Begin typing your search above and press return to search.

Bilaspur High Court: माई लार्ड मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है: जानिये...क्‍यों सिपाही ने गभर्वती पत्‍नी के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार...

Bilaspur High Court: गर्भवती पत्नी की 150 किलोमीटर से देखभाल करने में आने वाली दिक्कतों को आरक्षक ने हाई कोर्ट के समक्ष रखते हुए इस पर विचार करने व तबादला आदेश पर रोक की मांग की थी। कांस्टेबल के अलावा गर्भवती पत्नी की देखभालकरने वाला कोई नही है इसलिए हाई कोर्ट ने दिया ऐसा फैसला

Bilaspur High Court: माई लार्ड मेरी पत्नी प्रेग्नेंट है: जानिये...क्‍यों सिपाही ने गभर्वती पत्‍नी के लिए हाईकोर्ट से लगाई गुहार...
X
By Sanjeet Kumar

Bilaspur High Court: बिलासपुर। गर्भवती पत्नी की देखभाल में किसी तरह की चूक ना हो इसे देखते हुए हाई कोर्ट ने संवेदनशीलता दिखाते हुए आईजी रायपर रेंज द्वारा किये गए तबादला आदेश पर रोक लगा दी है।

नवदीप ठाकुर, जिला धमतरी में पुलिस कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थे। पदस्थापना के दौरान आईजी रायपुर रेंज ने एक आदेश जारी कर नवदीप का स्थानांतरण जिला धमतरी से जिला-महासमुंद कर दिया गया। आईजी द्वारा किये गए स्थानांतरण आदेश को चुनौती देते हुए नवदीप ठाकुर ने अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय एवं दुर्गा मेहर के माध्यम से हाई कोर्ट बिलासपुर के समक्ष रिट याचिका दायर की। मामलेकी सुनवाई जस्टिस सचिन सिंह राजपूत के सिंगल बेंच में हुई। याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट के समक्ष पैरवी करते हुए अधिवक्ता अभिषेक पाण्डेय ने तर्क प्रस्तुत करते हुते कहा कि चूंकि याचिकाकर्ता की पत्नी डिगेश्वरी ध्रुव छह माह की गर्भवती है। प्रसव की संभावित तिथि तीन माह पश्चात् है। चूंकि याचिकाकर्ता के परिवार में गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिये अन्य कोई जिम्मेदार सदस्य नहीं है। यदि याचिकाकर्ता जिला महासमुंद में ज्वाइन करता है तो वह गर्भवती पत्नी की देखभाल नहीं कर पाएगा।

हाई कोर्ट बिलासपुर द्वारा पूर्व में अन्य याचिकाओं में पत्नी के गर्भवती होने एवं उनकी देखभाल किये जाने के आधार पर स्थानांतरण आदेश पर स्थगन दिया गया था। लिहाजा इसी आधार पर याचिकाकर्ता का जिला-धमतरी से जिला-महासमुंद किये गये स्थानांतरण आदेश पर कोर्ट ने रोक लगा दी है।

Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story