Begin typing your search above and press return to search.

बड़ा एक्शनः CS अमिताभ जैन ने झारखंड की आईटी कंपनी का BOT समाप्त करने दिया निर्देश, NPG.NEWS की खबर पर लिया संज्ञान

बड़ा एक्शनः CS अमिताभ जैन ने झारखंड की आईटी कंपनी का BOT समाप्त करने दिया निर्देश, NPG.NEWS की खबर पर लिया संज्ञान
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। एनपीजी न्यूज ने कल इस शीर्षक से एक एक्सक्लूजिव खबर लगाई थी...सीएस साहब संज्ञान लीजिए...सरकार गठन से पहले रजिस्ट्री करने वाली झारखंड की आईटी कंपनी को गुपचुप ढंग से एक्सटेंशन देने की तैयारी की जा रही है। चूकि छत्तीसगढ़ में अभी सरकार नहीं है, इसलिए एनपीजी ने राज्य के प्रशासनिक मुखिया चीफ सिकरेट्री का ध्यान आकृष्ट किया। Online Land Registry: CS साब, संज्ञान लीजिए...छत्तीसगढ़ में सरकार गठन के पहले गुपचुप तरीके से रजिस्ट्री कंपनी का तीसरी बार ठेका बढ़ाने की तैयारी

मुख्य सचिव ने एनपीजी की खबर को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पंजीयन और एनआईसी के अधिकारियों की मीटिंग कॉल की। अफसरों से वस्तुस्थिति को समझने के बाद अमिताभ जैन ने कहा, जब दो साल पहले बीओटी कंपनी का पांच साल का पीरियड कंप्लीट हो गया, तो फिर इसे कंटीन्यू कैसे किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल कंपनी को टर्मिनेट करने का निर्देश देते हुए एनआईसी के अफसरों से बात की। सूत्रों का कहना है, चीफ सिकरेट्री ने व्यवस्था बदलने के लिए अफसरों को 15 दिन का समय दिया है। IAS निरंजन दास ने झारखंड की IT कंपनी को उपकृत कर सरकारी खजाने को लगाया 60 करोड़ का चूना, NGDRS के हेड IAS सोनमणि बोले...

जाहिर है, बीओटी के नियमानुसार झारखंड की कंपनी को पांच साल बाद पंजीयन विभाग को अपना पूरा सेटअप सौंप देना था। मगर 2021 में पीरियड समाप्त होने के बाद कंपनी लगातार एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन ले रही है। पंजीयन सिकरेट्री निरंजन दास ने एकमुश्त डेढ़ साल का एक्सटेंशन दे दिया था। यह पीरियड कल पांच दिसंबर को पूरा हो रहा था। फिर खबर आई कि कंपनी को फिर से एक्सटेंशन देने पर काम चल रहा है। इसके बाद एनपीजी ने चीफ सिकरेट्री से संज्ञान लेने का आग्रह किया।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story