शहनाज बोली- मैं सिद्धार्थ शुक्ला से नफरत करती हूं, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच….

Update: 2020-01-22 15:46 GMT
शहनाज बोली- मैं सिद्धार्थ शुक्ला से नफरत करती हूं, रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच….
  • whatsapp icon

मुंबई 22 जनवरी 2020। आज रश्मि देसाई-माहिरा शर्मा, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के बीच एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब इनमें भयंकर लड़ाई होगी। कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया पेज पर दो वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें से एक पर शहनाज गिल को यह कहते देखा जा सकता है कि वे सिद्धार्थ शुक्ला से नफरत करती हैं। और दूसरे पर रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच घमासान हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर शहनाज गिल और आरती सिंह की लड़ाई होती है जिसके बाद शहनाज, सिद्धार्थ को कहती हैं कि ‘मैं तेरे से नफरत करती हूं।’ दूसरे में माहिरा शर्मा, रश्मि देसाई पर चिल्लाती नजर आती हैं कि ‘लंच बन गया है तो डिनर नहीं बनेगा।’ जिसके जवाब में रश्मि उन्हें जवाब देती नजर आ रही हैं। अगर तुमहे नहीं खाना है तो मत खाओ। घर में तुम एक बद्दिमाग और बेवकूफ बच्ची हो। गले पड़ती है जबरदस्ती का फंदा हो तुम।

Similar News