प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ‘आंख मारे’ पर किया जबरदस्त डांस, Video Viral

Update: 2020-02-15 10:37 GMT
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ‘आंख मारे’ पर किया जबरदस्त डांस, Video Viral
  • whatsapp icon

मुंबई 15 फरवरी 2020 अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति व मशहूर पॉप स्टार निक जोनस अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों वे अपने एक वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं.

हाल ही में निक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को शेयर किया, जिस पर फिलहाल लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. शनिवार को शेयर किए गए इस वीडियो में निक और प्रियंका को बॉलीवुड सॉन्ग ‘आंख मारे’ पर जमकर थिरकते हुए देखा जा सकता है.

इटली के मिलान से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में निक ने लिखा, “मेरी हमेशा की वेलेंटाइन के साथ शो से पहले की डांस पार्टी.”

निक ने अपने इस पोस्ट में प्रियंका को टैग भी किया है. इस वीडियो को निक और प्रियंका के फैंस काफी पंसद कर रहे हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

इधर मिलान में निक जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट से एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए प्रियंका ने लिखा, “हमेशा मेरा वेलेंटाइन. इस लेदर पैंट में वह जीआई जो जैसे दिख रहे हैं.”

निक और प्रियंका के इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार बरसाया है और उन्हें वेलेंटाइन डे भी विश किया है.

Similar News