नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने कर ली गुपचुप शादी!, बर्थडे की इन तस्वीरों से हुआ खुलासा

Update: 2021-10-11 07:09 GMT
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता ने कर ली गुपचुप शादी!, बर्थडे की इन तस्वीरों से हुआ खुलासा
  • whatsapp icon

मुंबई 11 अक्टूबर 2021I टीएमसी सांसद और बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों रहती हैं. निखिल जैन से अवैध शादी बताते हुए एक्ट्रेस ने शादी तोड़ दिया था. जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की घोषणा ने उन्हें सवालों के घेरे में ला दिया. एक्ट्रेस हाल ही में मां बनीं है, उन्होंने बेटे ईशान को जन्म दिया. अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। निखिल जैन से शादी से लेकर अलगाव तक की खबरें छाई रहीं। जिसके बाद उनके रिलेशनशिप की चर्चा बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता के साथ आने लगीं। अब नुसरत जहां ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखने के बाद ये इशारा मिल रहा है कि उन्होंने यश के साथ शादी कर ली है।


आधी रात को यश का जन्मदिन मनाते हुए, नुसरत ने एक केक की तस्वीर साझा की जिस पर ‘पति’ और ‘पिता’ लिखा हुआ था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर यश के साथ एक प्यारी सी फोटो भी शेयर की। लगता है नुसरत ने ये मैसेज उन फैन्स के लिए दिया है
Nusrat Jahan ने Red Dress में दिखाया बोल्ड अवतार | Boldsky - video Dailymotion

जो उनसे बार-बार बच्चे के पिता और यश दासगुप्ता के साथ उनके संबंधों के बारे में सवाल करते हैं। नुसरत जहां और यश दासगुप्ता हाल ही में पेरेंट्स बने हैं हालांकि अभी तक उन्होंने अपनी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। 10 अक्टूबर को यश का जन्मदिन था। इस मौके पर नुरजहां ने केक की तस्वीर पोस्ट की जिस पर Husband और Father लिखा था।

दरअसल 10 अक्टुबर को बंगाली अभनेता यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) का जन्मदिन था. इस खास मौके पर नुसरत ने केक और अपनी तसवीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की. जहां केक के सबसे ऊपर यश दासगुप्ता का शॉर्ट फॉर्म ‘वाई डी’ (YD) लिखा था. वहीं बीच में एक कपल बैठा दिख रहा था,
Nusrat Jahan की बेबी बंप वाली इस तस्वीर ने मचाया तहलका, पति निखिल ने कहा था किसी से अफेयर चलता है - Nusrat jahan first baby bump photo become a sensation on

इसके ऊपर ‘हसबैंड’ लिखा था. वहीं नीचे वाली लेयर पर एक बच्चे के साथ शख्स दिखाई दे रहा है, जिसमें ‘डैड’ लिखा था. इस तसवीर के पोस्ट होते ही पूरे सोशल मीडिया पर यह वायरल हो गया और सभी फैंस यह अंदाजा लगाने लगे कि ‘क्या दोनों ने शादी कर ली है.’ हालांकि दोनों की ओर से शादी पर अब तक कुछ नहीं कहा गया है,

इसी के साथ नुसरत ने और तसवीर शेयर की है. जिसमें दोनों डाइनिंग टेबल पर बैठे हुए हैं. दोनों कैंडिल लाइट डिनर करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ अभिनेत्री ने लिखा, बर्थडे माई लव. बता दें कि नुसरत ने 26 अगस्त को बेटे ईशान को जन्म दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान नहीं किया था लेकिन बेबी बंप के साथ उनकी तस्वीरें वायरल होने के बाद पता चला। नुसरत और निखिल की शादी 2019 में तुर्की में हुई थी। कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।

Similar News