Pankaj Tripathi Latest Interview: पंकज त्रिपाठी का दर्दभरा सच, जो दिखता है वो होता नहीं, फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कही बड़ी बात
Pankaj Tripathi Latest Interview:अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता है। जो अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम है। अपने अभिनय से वे दर्शकों के दिलों को छू लेते हैं। हालही में उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। साथ ही उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और अब पंकज त्रिपाठी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
Pankaj Tripathi Latest Interview
Pankaj Tripathi Latest Interview:अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक ऐसे अभिनेता है। जो अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। वे फिल्मी दुनिया में एक बड़ा नाम है। अपने अभिनय से वे दर्शकों के दिलों को छू लेते हैं। हालही में उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों रिलीज हुई है जो दर्शकों के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। साथ ही उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में भी उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया और अब पंकज त्रिपाठी अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
अभिनेता के इंटरव्यू की क्लिप्स वायरल-
अभिनेता ने जो इंटरव्यू दिया है उसकी क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही हैं इंटरव्यू में उन्होने लोगों के मन में मौजूद कई भ्रांतियों को दूर करने की कोशिश की है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि जो दिखता है, वो होता नहीं है। एक पॉडकास्ट में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने बताया कि आम लोग फिल्मी दुनिया को सिर्फ ग्लैमर, पार्टियों और लग्जरी लाइफ से जोड़कर देखते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है उन्होंने आगे बताया कि अक्सर लोग कलाकारों की एयरपोर्ट लुक, इवेंट्स और पार्टी की तस्वीरें देखकर यही सोचते होंगे कि ये लोग बहुत आरामदायक ज़िंदगी जीते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।
फिल्म शूट करना आसान नहीं-
फिल्म शूट करना आसान काम नहीं होता। कई बार 12 से 14 घंटे तक लगातार काम करना पड़ता है। वह भी कभी गर्मी में, कभी सर्दी में या कभी-कभी पूरी रात जागकर फिल्म के एक ही सीन को परफेक्ट बनाने के लिए उन्हे बार बार मेहनत करनी पड़ती है और हर बार वही ऊर्जा दिखानी पड़ती है। लोग बस कैमरे के सामने की मुस्कान देखते हैं, लेकिन उस मुस्कान के पीछे की मेहनत कोई नहीं देखता।
अनुशासन और धैर्य होता है जरूरी-
पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया कि कई लोग सिर्फ शोहरत और लाइमलाइट देखकर इस इंडस्ट्री में आने का सपना देखते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि यहां टिके रहने के लिए कितनी मेहनत, अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अधिकतर कलाकार अपनी पीआर टीम के जरिए सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, वे उस मेहनत का हिस्सा नहीं होते ये इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार दिखती है, अंदर से उतनी ही कठिन है।
अभिनेता ने कई फिल्मों में किया शानदार काम-
पंकज त्रिपाठी ने अब तक गैंग्स ऑफ वासेपुर, न्यूटन, मिर्जापुर, स्त्री, लुका-छुपी, ओएमजी 2 जैसी कई सुपरहिट फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग से जगह बनाई है। हाल ही में रिलीज़ हुई उनकी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीज़न, 3 जुलाई 2025 को जियो सिनेमा पर रिलीज हुआ, जिसमें उन्होंने फिर से वकील माधव मिश्रा के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा उनकी फिल्म मेट्रो इन दिनों भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।