टीवी पर दिखाई गई यश की KGF, कानूनी कार्रवाई करेंगे फिल्म निर्माता…

Update: 2020-05-11 15:02 GMT

मुंबई 11 मई 2020। सुपरहिट कन्नड़ फिल्म केजीएफ चैप्टर 1(KGF Chapter 1) के निर्माता ने एक तेलुगू टीवी चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। निर्माता के ट्वीट के अनुसार एक तेलुगू चैनल ने कथित रूप से प्रशांत नील के निर्देशन में बनी और यश स्टारर फिल्म केजीएफ KGF: Chapter 1 के तेलुगू संस्करण का प्रसारण किया है।

फिल्म के निर्माता कार्तिक गौड़ा ने ट्विटर पर लिखा- #Every^ नाम के एक तेलुगू स्थानीय चैनल ने KGF फिल्म का अवैध रूप से प्रसारण किया है। हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुकदमा करेंगे। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं। उनके मुताबिक KGF के तेलुगू संस्करण का अभी तक टीवी प्रीमियर नहीं हुआ है क्योंकि निर्माताओं ने अभी तक डिजिटल अधिकार नहीं बेचे हैं।

बता दें केजीएफ चैप्टर 1 सुपरहिट साबित हुई थी। बेशक ये फिल्म रिलीज के साथ ही लीक हो गई थी लेकिन बावजूद इसके फिल्म से रिकॉर्डतोड़ कमाई की। केजीएफ 70 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे थे क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। फिल्म ने सिर्फ हिंदी वर्जन से 2 करोड़ 10 लाख रुपये की ओपनिंग ली थी।

Similar News