VIDEO: विद्या मितान संघ की मांगे होगी पूरी, संसदीय सचिव से मिले आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित….

Update: 2020-09-21 02:49 GMT

रायपुर 21 सितंबर 2020। राजधानी में नियमितीकरण की मांगो को लेकर हजारों की तदात में जुटे विद्या मितान संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया है। विधायक और संसदीय संचिव विकास उपाध्याय के द्वारा मिले आश्वासन के बाद मितान संघ ने ये निर्णाय लिया है। विद्या मितानों के द्वारा आज राजधानी रायपुर में नियमितीकरण की मांगों को लेकर शव यात्रा निकाली जानी थी, लेकिन विधायक से मिले आश्वासन के बाद इस प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है। विधायक विकास उपाध्याय आज बुढ़ा तालाब स्थित प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर विद्या मितान संघ के लोगों से इस विषय में चर्चा की। साथ ही आश्वासन भी दिया है कि सरकार के द्वारा जन घोषणा पत्र में जो वादा किया गया है वो भी पूरा किया जायेगा।

Full View

बता दें कि 20 सितंबर से विद्या मितान संघ ने नियमितिकरण की मांग को लेकर रायपुर के बुढ़ा तालाब मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। पिछली सरकार में भी ये अपनी मांगों को मनवाने के लिए राजधानी में अलग अलग तरह के प्रदर्शन भी करते रहे है। इस दौरान इन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोपी लगाते हुये जमकर नारेबाजी भी की थी।

 

Tags:    

Similar News