पत्नी से बर्बरता: लकड़ी से बेरहमी से पीटा,बीच सड़क पर उतारे कपड़े… सास ने भी की मारपीट, वीडियो वायरल

Update: 2021-09-13 05:58 GMT

भोपाल 13 सितम्बर 2021. एमपी के अलीराजपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में कुछ लोग महिला की पिटाई कर रहे हैं। इस घटना में महिला का पति भी शामिल है। वीडियो सोंडवा थाने के उमराली गांव का है। महिला के साथ गांव के लोगों ने पति की भी पिटाई की है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। यह वीड‍ियो शुक्रवार शाम का है. वीडियो वायरल होने के बाद शन‍िवार को पुलिस ने कार्रवाई की और इस मामले में वीड‍ियो बनाने वाले और उस मह‍िला के पत‍ि सह‍ित 6 लोगों को अरेस्ट क‍िया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला की पिटाई चरित्र शंका को लेकर की गई है. महिला के साथ मारपीट के मामले में पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पांच लोगों को इस केस में गिरफ्तार किया है. अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना में उसका पति भी शामिल है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों पर 307, 323, 294 और 506 समेत कई धाराएं लगाई गई हैं.

वायरल वीड‍ियो में द‍िखाई दे रहा है क‍ि कुछ लोग एक युवती के साथ खेत में मारपीट कर रहे हैं. उस युवती के साथ जो लड़का है, उसके साथ भी मारपीट हो रही है. जब इस वायरल वीड‍ियो की पुल‍िस ने जांच की तो अजीब ही मामला सामने आया. दरअसल, अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने केअंतर्गत रहने वाले एक शख्स को अपनी पत्नी के चर‍ित्र पर शंका थी. इसी शंका में जब खेत में अपनी पत्नी और उसके दोस्त को साथ देखा तो पत‍ि अपने दो दोस्तों और मां-बाप के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. वह उसे लकड़ी से पीट रहा है और पास खड़ी युवक की मां उसे उकसा रही है. इस काम में दो दोस्त और उसका पिता भी उसकी मदद कर रहे हैं। उन्होंने पत्नी के साथ मिले युवक को भी जमकर पीटा.

अलीराजपुर एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटनाक्रम शुक्रवार देर शाम का है जब चरित्र शंका में पति ने अपने दोस्तों ओर मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी ओर उसके दोस्त को खलिहान में पीट दिया. इसी दौरान एक शख्स ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई की.

 

Tags:    

Similar News