प्रियंका चोपड़ा का गाउन देखकर भड़के यूजर्स, कह दी ये बाते….ग्रैमी अवार्ड्स शो में पति निक जोनस संग आई नजर

Update: 2020-01-27 07:01 GMT
प्रियंका चोपड़ा का गाउन देखकर भड़के यूजर्स, कह दी ये बाते….ग्रैमी अवार्ड्स शो में पति निक जोनस संग आई नजर
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 27 जनवरी 2020। इंटरनेश्नल पॉवर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने ग्रैमी 2020 रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। पॉवल कपल ने ग्रैमी 2020 के रेड कार्पेट पर सभी का ध्यान अपने ओर खींचा। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति निक के साथ एक खास पोज वाली एक फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ग्रैमीज 2020। फोटो में प्रियंका ने ऑफ वाइट ग्राउन कैरी किया हुआ है। जो गाउन डीप फ्रंट ओपन गाउन है। उनका गाउन गर्दन से लेकर नाभि तक खुला हुआ है। इस गाउन में प्रियंका बहुत ही सुंदर लग रही हैं। लोग उनके स्टाइल को पसंद भी कर रहे हैं हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें उनकी ड्रेस को लेकर काफी ट्रोल कर रहे हैं।

priyanka chopda trolled photo

सोशल मीडिया यूजर्स प्रियंका की ड्रेस को देखकर अजीबो-गरीब कमेंट करते हुए डरावना, बेकार, और गंदा ड्रेस कहकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि निराशाजनक … इससे अच्छा तो बॉलीवुड में आने के दौरान बेहतर कपड़े पहने थीं प्रियंका चोपड़ा। वहीँ एक यूजर ने कहा कि शादी के बाद यही होता है। एक और यूजर ने लिखा आपकी ड्रेस अच्छी तो हैं लेकिन आप डरावनी लग रही हैं

 

Repost from @muvyz • #priyankachopra #nickjonas #grammys2020 #muvyz #muvyz012720 #goodmorningworld

A post shared by HipsterZOMBIEJoint (@hipsterexp) on

View this post on Instagram

 

Repost from @muvyz • #priyankachopra #nickjonas #grammys2020 #muvyz #muvyz012720 #goodmorningworld

A post shared by HipsterZOMBIEJoint (@hipsterexp) on

Tags:    

Similar News